इजराइल में नयी सरकार के गठन को लेकर रविवार को होगा संसद में मतदान

By भाषा | Updated: June 8, 2021 17:18 IST2021-06-08T17:18:30+5:302021-06-08T17:18:30+5:30

Parliament will vote on Sunday regarding the formation of a new government in Israel | इजराइल में नयी सरकार के गठन को लेकर रविवार को होगा संसद में मतदान

इजराइल में नयी सरकार के गठन को लेकर रविवार को होगा संसद में मतदान

यरुशलम, आठ जून (एपी) इजराइली संसद के अध्यक्ष ने नयी सरकार के गठन को लेकर रविवार को मतदान कराने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का 12 साल का शासन समाप्त हो जाएगा।

नेतन्याहू के सहयोगी एवं संसद अध्यक्ष यारीव लेविन ने मंगलवार को मतदान की तिथि और समय की घोषणा की। नयी सरकार बनाने के लिए आठ राजनीतिक दलों के बीच हुए गठबंधन से इजराइल का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है।

120 सदस्यों वाली संसद नीसेट में गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ ही अधिक सदस्यों का समर्थन है। गठबंधन को तोड़ने के लिए नेतन्याहू के समर्थकों ने संसद सदस्यों के घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के अलावा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन इसके बावजूद गठबंधन सरकार बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

नेतन्याहू ने अपने पूर्व दक्षिणपंथी सहयोगियों पर वामपंथियों तथा अरब पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। गठबंधन के नेताओं के बीच हुए समझौते के मुताबिक नेतन्याहू के पूर्व सहयोगी एवं अतिराष्ट्रवादी नेता नाफतली बेनेट शुरुआती दो वर्ष के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे, इसके बाद याइर लेपिड प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालेंगे, जिन्हें गठबंधन का प्रमुख रणनीतिकार माना जा रहा है।

लेपिड ने संसद अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा, “ गठबंधन सरकार आगे बढ़कर इजराइल के लोगों के लिए काम करने को तैयार है।“ गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से भी कम समय के दौरान इजराइल में चार बार आम चुनाव हो चुके हैं।

नेतन्याहू को पद पर बने रहना चाहिए अथवा नहीं, इसको लेकर लोगों के विचार काफी बंटे हुए हैं। नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसकी जांच चल रही है। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्ष आपातकालीन सरकार का गठन किया गया था। राजनीतिक मतभेदों के कारण वह सरकार दिसंबर में ही गिर गयी थी।

इसके बाद मार्च में हुए चुनाव के बाद नेतन्याहू सरकार बनाने में विफल रहे थे। इजराइल में सत्ता परिवर्तन समेत अन्य राजनीतिक हलचल ऐसे समय में हो रही हैं जब हाल में यरुशलम में फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस के बीच 11 दिनों तक हिंसक झड़पें हुईं थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliament will vote on Sunday regarding the formation of a new government in Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे