पेरिस पुलिस क्यूबा के दूतावास पर बम हमले की जांच कर रही
By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:15 IST2021-07-27T17:15:36+5:302021-07-27T17:15:36+5:30

पेरिस पुलिस क्यूबा के दूतावास पर बम हमले की जांच कर रही
पेरिस (फ्रांस), 27 जुलाई (एपी) फ्रांसीसी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि यहां क्यूबा के दूतावास पर हुए बम हमले की वह जांच कर रही है।
सोमवार रात हुए इस हमले में दूतावास को मामूली नुकसान हुआ था।
पेरिस अभियोजक कार्यालय ने कहा कि घटना की जांच जारी है। इस मामले में किसी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही किसी व्यक्ति या संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
पेरिस पुलिस ने बताया कि सोमवार रात दो गैसोलिन बम दूतावास पर फेंके गये थे, जिससे मामूली आग लग गई थी।
क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोद्रीगुएज ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।