पेरिस फैशन वीक का इस महीने डिजिटल तरीके से होगा आयोजन

By भाषा | Updated: January 11, 2021 16:27 IST2021-01-11T16:27:42+5:302021-01-11T16:27:42+5:30

Paris Fashion Week will be organized in a digital way this month | पेरिस फैशन वीक का इस महीने डिजिटल तरीके से होगा आयोजन

पेरिस फैशन वीक का इस महीने डिजिटल तरीके से होगा आयोजन

पेरिस, 11 जनवरी (एपी) पेरिस फैशन वीक के आयोजन को लेकर अटकलों को दूर करते हुए फ्रांस में फैशन क्षेत्र की नियामक संस्था ने कहा कि इस महीने पेरिस में पुरुषों के फैशन शो का आयोजन होगा लेकिन इसमें दर्शकों की भागीदारी नहीं होगी।

‘फेडरेशन डे ला हौटे कोट्यूर’ ने कहा कि पुलिस के निर्देश के कारण इस बार परिधान निर्माताओं को अतिथियों को आमंत्रित करने की अनुमति नहीं होगी।

फेडरेशन ने समाचार एजेंसी को एक बयान में सोमवार को कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि पेरिस फैशन वीक के आयोजन में दर्शकों की भागीदारी नहीं होगी’। परिधान पेश करने वाली कंपनियां मॉडलों के कैटवॉक के शो का डिजिटल तरीके से प्रसारण कर सकती हैं।

पेरिस में लॉकडाउन लागू नहीं है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर आवाजाही पर कुछ बंदिशें लागू हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू नियमों को नहीं मानने पर छह महीने की जेल की सजा का भी प्रावधान किया गया है।

फ्रांस में दूसरा लॉकडाउन 15 दिसंबर को खत्म हुआ था लेकिन रेस्तरां, बार, सिनेमा हॉल, थिएटर और संग्रहालय बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paris Fashion Week will be organized in a digital way this month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे