पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 26, 2018 10:25 IST2018-02-26T09:14:41+5:302018-02-26T10:25:35+5:30
Papua New Guinea Earth Quake:रविवार (25 फरवरी) रात पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत के समय के अनुसार ये भूकंप करीब रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आया है।

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5
रविवार (25 फरवरी) रात पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत के समय के अनुसार ये भूकंप करीब रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आया है। जबकि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई है।
जबकि भूकंप का केंद्र पोर्जेरा से करीब 89 किमी दक्षिण-पश्चिम में जमीन से 10 किमी गहराई पर बताया जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान को नहीं बताया जा रहा है। पापुआ न्यू गिनी 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है। ऐसे में यहां अधिकांशतौर पर भूकंप का खतरा बना रहता है। इस भूकंप की पुष्टि 'यूएस पैसिफिक सुनामी सेंटर' ने की है।
BREAKING: A 7.5 magnitude #earthquake has struck Papua New Guinea in the South Pacific. pic.twitter.com/pDKlLHpiIf
— The Weather Channel (@weatherchannel) February 25, 2018
जबकि वहां की सरकार के मुताबिक भौगोलिक प्रबंधन के कार्यवाहक निदेशक क्रिस मैक्की ने बताया कि भूकंप प्रभावित इस वन क्षेत्र में घनी आबादी है। उन्होंने बताया है कि देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यहां सोने के बड़ी खादाने भी हैं, जहां बड़ी संख्या में हर रोज स्थानीय लोग काम करते हैं। ऐसे में यहां भूकंप को खतरा बना ही रहता है।