फलस्तीन के विदेश मंत्री ने इजराइल पर 'युद्ध अपराध' का आरोप लगाया

By भाषा | Published: May 17, 2021 12:45 AM2021-05-17T00:45:51+5:302021-05-17T00:45:51+5:30

Palestinian Foreign Minister Accuses Israel of 'War Crimes' | फलस्तीन के विदेश मंत्री ने इजराइल पर 'युद्ध अपराध' का आरोप लगाया

फलस्तीन के विदेश मंत्री ने इजराइल पर 'युद्ध अपराध' का आरोप लगाया

संयुक्त राष्ट्र, 16 मई (एपी) फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने रविवार को इजराइल पर गाजा में युद्ध अपराध करने और मानवता के खिलाफ अपराध किए जाने का आरोप लगाया।

उन्होंने इजराइल पर यरुशलम में ''रंगभेद'' की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया।

अल-मलिकी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कहा, '' हमारे लोग जिस डर से गुजर रहे हैं, उसको बयान करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इजराइली हवाई हमले में परिवार, बच्चे और नवजात मारे जा रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''इजराइल गाजा में एक बार में एक परिवार को मार रहा है। इजराइल यरुशलम से फलस्तीनियों को उजाड़ने की कोशिश कर रहा है। इजराइल हमारे लोगों को मार रहा है, युद्ध अपराध कर रहा है और मानवता के खिलाफ अपराध कर रहा है।''

अल-मलिकी ने सुरक्षा परिषद से अपील की, ''हमारे लोगों, हमारे घरों और हमारी जमीन पर जारी हमलों को तत्काल समाप्त करने के लिए कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palestinian Foreign Minister Accuses Israel of 'War Crimes'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे