सेना की चौकी पर हमले का प्रयास करने वाला फलस्तीनी हमलावर मार गिराया: इजराइली सेना
By भाषा | Updated: May 14, 2021 20:50 IST2021-05-14T20:50:22+5:302021-05-14T20:50:22+5:30

सेना की चौकी पर हमले का प्रयास करने वाला फलस्तीनी हमलावर मार गिराया: इजराइली सेना
यरूशलम, 14 मई (एपी) इजराइल की सेना ने कहा कि विवादित क्षेत्र पश्चिम किनारा स्थित सेना की एक चौकी में अपनी कार से टक्कर मारने का प्रयास करने वाले एक फलस्तीनी हमलावर को एक सैनिक ने मार गिराया। संदिग्ध ने सैनिक को चाकू मारने की भी कोशिश की थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है हालांकि इस घटना के बारे में और जानकारी नहीं दी। यह घटना शुक्रवार को पश्चिम किनारा के रामल्ला शहर के उत्तरी हिस्से में हुई।
अधिकार समूहों ने इजराइली सेना द्वारा फलस्तीनी लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में मार गिराने की पहले की घटनाओं के बारे शिकायत की है।
हाल के वर्षों में फलस्तीनियों द्वारा चाकू हमले, गोलीबारी और कार से कुचलने जैसे हमलों को अंजाम दिया गया है। ऐसे हमलों में कई इजराइली सैनिक तथा आम नागरिक मारे गए और कई घायल हो गए। पश्विम किनारा में सेना की चौकियों को अक्सर ऐसे हमलों का लक्ष्य बनाया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।