लाइव न्यूज़ :

जनरल कमर जावेद बाजवा ने जरदारी को दी थी मार्शल लॉ लगाने की धमकी, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने किया खुलासा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 15, 2023 3:39 PM

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी ने कहा कि सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पिछले साल अप्रैल 2022 में उन्हें धमकी दी थी और कहा था कि अगर इमरान खान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव वापस नहीं लिया गया तो देश में मार्शल लॉ लगा दिया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का बड़ा खुलासासेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर लगाए धमकाने के आरोपकहा- देश में मार्शल लॉ लगाने की धमकी दी थी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश के सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर एक टीवी कार्यक्रम के दौरान गंभीर आरोप लगाए। आसिफ अली जरदारी ने कहा कि  सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पिछले साल अप्रैल 2022 में उन्हें धमकी दी थी और कहा था कि अगर  इमरान खान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव वापस नहीं लिया गया तो देश में मार्शल लॉ लगा दिया जाएगा। 

बाजवा की धमकी के बारे में बताते हुए आसिफ अली जरदारी ने बताया कि जब जनरल ने उनसे कहा कि "शेर की सवारी करना आसान है, लेकिन नीचे उतरना मुश्किल है" तो वह संयमित रहे और कहा कि आप ही देश संभाल लें। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जब कमर जावेद बाजवा ने देश में मार्शल लॉ लगाने की धमकी दी तो हमने  उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा। जरदारी ने बाजवा से कहा कि हम खेती करते हैं और अब आपको देश चलाना चाहिए।  जवाब के बाद जनरल बाजवा अपने रुख से पीछे हट गए।

बाजवा ने जरदारी से यह भी कहा कि वह इमरान खान से इस्तीफा देने के लिए कहेंगे और जरदारी से चुनाव के चरण में जाने का आग्रह किया। जरदारी ने बताया कि उन्होंने और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान दोनों ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। जरदारी ने कहा, "जब अविश्वास प्रस्ताव आया तो जनरल बाजवा ने हमें फोन किया और कहा कि अगर आप अविश्वास प्रस्ताव वापस लेते हैं तो मैं इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए राजी कर लूंगा।"

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी जियो न्यूज के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठना चाहिए और देश भर में तुरंत और एक साथ आम चुनाव कराने के लिए आम सहमति बनानी चाहिए।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली मुख्य विपक्षी पार्टी भी देश में जल्दी चुनाव कराने की मांग कर रही है। हालांकि पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि उसे आम चुनाव कराने का फैसला लेने से पहले सोचना पड़ रहा है। 

टॅग्स :पाकिस्तानQamar Javed Bajwaइमरान खानPakistan Army
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वPakistan PoK protests: गेहूं आटे और बिजली दाम को लेकर 5वें दिन प्रदर्शन जारी, 3 की मौत और 6 घायल, पाकिस्तान सरकार जागी, 2300 करोड़ दिए...

ज़रा हटकेBado Badi Viral Song: 'बदो बदी' फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस आना चाहती हैं भारत, जानें कौन हैं चाहत फतेह अली खान? जिसके 'बदो बदी सॉन्ग' ने मचाया तहलका

भारतब्लॉग: पाक अधिकृत कश्मीर में फैलता आक्रोश

पूजा पाठशारदा पीठ कॉरिडोर के निर्माण हेतु प्रयास करना हमारी प्राथमिकता हैः महर्षि केशवानंद

विश्वपाकिस्तान के करेंसी पर छप सकती है जुल्फिकार अली भुट्टो की फोटो, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पास किया प्रस्ताव

विश्व अधिक खबरें

विश्वव्हाइट हाउस में बजाया गया 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां...', मेहमानों के लिए परोसे गए गोल गप्पा और समोसा

विश्वRussia-China-Usa: अमेरिका को और चिढ़ाएंगे पुतिन!, 5वां कार्यकाल शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर चीन जा रहे रूस के राष्ट्रपति, करेंगे ये समझौता

विश्वभारतीय सेना की वापसी के बाद मालदीव ने 50 मिलियन डॉलर की बजट सहायता के लिए भारत का जताया आभार

विश्वNepal Rs 100: 100 रुपए के नए नोट पर रार, नेपाल राष्ट्रपति पौडेल के आर्थिक सलाहकार चिरंजीवी ने दिया इस्तीफा, नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को किया शामिल...

विश्वIsrael–Hamas war: जबालिया पर आक्रमण के दौरान भीषण झड़पें, सेना और हमास लड़ाकों के बीच हुई आमने-सामने की लड़ाई