पाकिस्तान में इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर बैन, टीवी चैनलों को चेतावनी- निर्देश नहीं माने तो लाइसेंस होगा रद्द

By भाषा | Updated: March 6, 2023 07:25 IST2023-03-06T07:08:33+5:302023-03-06T07:25:20+5:30

इमरान खान के भाषणों के लाइव या रिकॉर्ड फुटेज आदि के प्रसारण पर पाकिस्तान में रोक लगा दी गई है। कोई भी टीवी चैनल इनके हिस्से प्रसारित नहीं कर सकता है। पहले भी इस तरह के बैन लगाए जा चुके हैं।

Pakistan's monitoring body of electronic media bans broadcast of Imran Khan's speeches | पाकिस्तान में इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर बैन, टीवी चैनलों को चेतावनी- निर्देश नहीं माने तो लाइसेंस होगा रद्द

पाकिस्तान में इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर बैन (फाइल फोटो)

Highlightsपीईएमआरए ने पाकिस्तान में इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर बैन लगाया।पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानी की जिम्मेदारी संभालने वाली संस्था है पीईएमआरए।पीईएमआरए के अनुसार खान ने अपने भाषण में, सरकारी संस्थानों और अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की निगरानी की जिम्मेदारी संभालने वाली संस्था ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के “लाइव (सीधा प्रसारण) और रिकॉर्ड किए गए” भाषणों के टीवी चैनलों पर प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

इससे कुछ घंटे पहले ही खान पर तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी हालांकि सात मार्च को अदालत में पेश होने का हवाला देकर वह इससे बच गए थे।

उन्होंने इसके बाद “सरकारी संस्थानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण’’ दिए थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने लाहौर के ज़मां पार्क स्थित अपने घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह कभी किसी व्यक्ति या संस्थान के आगे नहीं‍ झुके हैं।

उन्होंने सत्तारूढ़ दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी संपत्ति विदेशों में जमा कर रखी है और उन्हें पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा ने कानूनी मामलों में संरक्षण दिया है।

पीईएमआरए ने क्यों लगाया इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर बैन?

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियंत्रण प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने पिछले निर्देशों का हवाला दिया जिसमें सभी लाइसेंसधारियों को "सरकारी संस्थानों के खिलाफ किसी भी सामग्री को प्रसारित करने से परहेज करने" की हिदायत दी गई थी।

प्राधिकरण ने कहा कि खान ने अपने भाषण में, सरकारी संस्थानों और अधिकारियों के खिलाफ अपने भड़काऊ बयानों के माध्यम से आधारहीन आरोप लगाए हैं और नफरत फैलाने वाले भाषण दिए हैं जो कानून- व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिकूल है।

पीईएमआरए ने कहा कि इस तरह के भाषणों का प्रसारण करना संविधान और उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है। उसने टीवी चैनलों को चेताया कि इसका पालन नहीं करने पर उनके लाइसेंस को निलंबित किया जा सकता है। यह पहली बार नहीं है जब पीईएमआरए ने टीवी चैनलों पर खान के भाषणों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया है।

Web Title: Pakistan's monitoring body of electronic media bans broadcast of Imran Khan's speeches

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे