पाकिस्तान के गृह मंत्री ने नवाज शरीफ के वापस आने की बात को खारिज किया

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:15 IST2021-12-29T19:15:21+5:302021-12-29T19:15:21+5:30

Pakistan's Home Minister denies the return of Nawaz Sharif | पाकिस्तान के गृह मंत्री ने नवाज शरीफ के वापस आने की बात को खारिज किया

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने नवाज शरीफ के वापस आने की बात को खारिज किया

इस्लामाबाद, 29 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संभावित वापसी की अफवाहों के बीच, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने बुधवार को कहा कि शरीफ के लौटने की बातें मतलब की हैं जो विपक्ष मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहा है।

एक अदालत ने शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा सुनाई थी जिसके बाद लाहौर उच्च न्यायालय ने 2019 में उन्हें चिकित्सकीय आधार पर चार सप्ताह के लिए लंदन जाने की इजाजत दी थी। हालांकि, लंदन जाने के बाद से शरीफ पाकिस्तान नहीं लौटे हैं। उनकी पार्टी का कहना है की डॉक्टरों द्वारा सलाह देने पर 71 वर्षीय शरीफ देश वापस लौटेंगे। गृह मंत्री ने कहा, “शरीफ के वापस आने को बेवजह तूल दिया जा रहा है।”

रावलपिंडी में रशीद ने मीडिया से व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि शरीफ के लिए पाकिस्तान लौटने का एक तरफ का टिकट देने का उनका प्रस्ताव आज भी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने अपनी ज्यादातर जिंदगी पाकिस्तान में गुजारी वह देश को प्यार करने की बजाय उसे छोड़कर चले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's Home Minister denies the return of Nawaz Sharif

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे