पाकिस्तान सेना के पूर्व प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर की कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह सड़क एक्सीडेंट पाकिस्तान के सरगोधा के पास हुआ। कार में सवार आसिफ गफूर और उनकी पत्नी को लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सऊदी अरब भेज दिया गया है। उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
खलीज टाइम्स पाकिस्तान के मुताबिक उसामा कुरैशी ने आसिफ गफूर के एक्सीडेंट की खबर को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि एक्सीडेंट तीन फरवीर को हुआ है। जब पूर्व प्रवक्ता आसिफ गफूर अपनी पत्नी के साथ किसी कार्यक्रम से लौटकर घर आ रहे थे।
बता दें कि हाल ही में मेजर जनरल आसिफ गफूर को हटाकर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार को पाकिस्तान सेना का प्रवक्ता बनाया गया है।