पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हजार के पार, पीएम इमरान खान ने कहा- लोगों को कोरोना के साथ रहना सीखना होगा

By सुमित राय | Published: May 21, 2020 02:29 PM2020-05-21T14:29:49+5:302020-05-21T14:29:49+5:30

पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 48091 लोग आ चुके हैं, जिनमें से 1017 लोगों की मौत हो चुकी है और 14155 लोग ठीक भी हुए हैं।

Pakistan’s Covid-19 tally crosses 48000, PM Imran Khan says learn to live with coronavirus | पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हजार के पार, पीएम इमरान खान ने कहा- लोगों को कोरोना के साथ रहना सीखना होगा

पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि कोरोना वायरस के साथ रहना सीखना होगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 48091 हो गई है।सिंध प्रांत से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और 18964 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।इमरान खान ने कहा कि लोगों को वैक्सीन विकसित होने तक कोरोना के साथ रहना सीखना होगा।

कोरोना वायरस का कहर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछ 24 घंटे में 2193 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 48 हजार के पार चली गई। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 48091 हो गई है, वहीं 32 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 1017 हो गई है, जबकि 14155 लोग ठीक हुए हैं।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और यहां अब तक 18964 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद पंजाब प्रांत में 17382, खैबर-पख्तूनख्वा में 6815, बलूचिस्तान में 2968, इस्लामाबाद में 1235, गिलगित-बाल्टिस्तान में 579 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 148 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में 15346 कोरोनो वायरस के टेस्ट किए गए हैं, जो एक ही दिन में सबसे अधिक थे। अधिकारियों ने बताया कि पूरे देश में अब तक 4 लाख 29 हजार 600 लोगों के टेस्ट किए गए हैं।

योजना मंत्री असद उमर ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान में घातक कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लिए प्रति दिन 30 हजार टेस्ट पर्याप्त होंगे। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रति दिन 25 हजार से अधिक टेस्ट करने की स्थिति में है और मई के अंत या जून की शुरुआत में देश प्रति दिन 30 हजार टेस्ट करने में सक्षम होगा।

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि लोगों को वैक्सीन विकसित होने तक कोरोना वायरस के साथ रहना सीखना होगा। इमरान खान खान इस्लामाबाद में कोविड-19 टेलीहेल्थ पोर्टल के उद्घाटन पर बोल रहे थे, जो लोगों को फोन पर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए शुरू किया गया है।

Web Title: Pakistan’s Covid-19 tally crosses 48000, PM Imran Khan says learn to live with coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे