Pakistan Shocker: बेटी लेना चाहती थी तलाक, पिता को था नामंजूर; कुल्हाड़ी से काट दिए पैर

By अंजली चौहान | Updated: July 27, 2024 08:22 IST2024-07-27T08:18:19+5:302024-07-27T08:22:56+5:30

Pakistan Shocker: पाकिस्तान में दिन ब दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता ही जा रहा है

Pakistani woman father chops her legs for trying to end abusive marriage | Pakistan Shocker: बेटी लेना चाहती थी तलाक, पिता को था नामंजूर; कुल्हाड़ी से काट दिए पैर

Pakistan Shocker: बेटी लेना चाहती थी तलाक, पिता को था नामंजूर; कुल्हाड़ी से काट दिए पैर

Pakistan Shocker: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पूरे पाकिस्तान में घटना को लेकर सनसनी मच गई है क्योंकि, स्थानीय मीडिया का कहना है कि एक महिला, जो तलाक लेना चाहती थी के पिता ने उसके पैर काट दिए।

गौरतलब है कि एक पाकिस्तानी महिला के पिता और चाचाओं ने उसके पैर काट दिए, क्योंकि उसने एक अपमानजनक विवाह को समाप्त करने के लिए तलाक की अर्जी दायर की थी।

पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर पहुंच गया है और सामाजिक तंत्र के रूप में उनके खिलाफ अपराध हो रहा है। 

सोबिया बटूल शाह नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति से तलाक मांगने पर उसके पैर काट दिए गए, जिसने कभी अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ली।

हिंसा का यह बेहद परेशान करने वाला कृत्य गुल टाउन में हुआ, जिससे पीड़िता को गंभीर शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचा, जिसके परिणामस्वरूप उसे आजीवन विकलांगता हो सकती है - इस संभावना के साथ कि वह फिर कभी नहीं चल पाएगी।

गौरतलब है कि सोबिया के पिता सैयद मुस्तफा शाह और उसके चाचा सैयद कुर्बान शाह, एहसान शाह, शाह नवाज और मुश्ताक शाह, जो कुल्हाड़ियों से लैस थे, ने सोबिया को घायल कर दिया और उसे खून से लथपथ हालत में मदद के लिए चिल्लाते हुए छोड़कर भाग गए। 

पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही सोबिया को नवाब शाह अस्पताल ले जाया गया।

महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका पति नियमित रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे तथा उसके दो बच्चों को पालने में विफल रहता था, जिससे वह कराची में अकेली ही कष्ट झेलती रहती थी।

सोबिया के अनुसार, उसने बार-बार अपने माता-पिता को अपनी दुर्दशा के बारे में बताया, लेकिन उसके परिवार ने उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया और उसे बदनाम बताते हुए उसे निकाल दिया।

अपने अपमानजनक विवाह से बचने का निर्णय लेने के बाद, सोबिया ने तलाक के लिए अर्जी दी, जिससे उसके पिता और चाचा उससे भिड़ गए।

पुलिस के अनुसार, सोबिया के क्रोधित माता-पिता ने उस पर अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके परिवार का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब उसने अपना मामला वापस लेने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने उस पर कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। 

नौशारफरोज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया और स्थानीय स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

पुलिस अब तक एक संदिग्ध मुश्ताक शाह को गिरफ्तार करने में सफल रही है और शेष अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर जांच कर रही है।

Web Title: Pakistani woman father chops her legs for trying to end abusive marriage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे