पाकिस्तानी पत्रकार की केन्या में गोली मारकर हत्या, स्वदेश शव लाने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 24, 2022 11:09 AM2022-10-24T11:09:47+5:302022-10-24T11:12:58+5:30

पाकिस्तान के पत्रकार अरशद शरीफ की नैरोबी की राजधानी केन्या में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

Pakistani journalist shot dead in Kenya, petition filed in Islamabad High Court to bring home the dead body | पाकिस्तानी पत्रकार की केन्या में गोली मारकर हत्या, स्वदेश शव लाने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

ट्विटर से साभार

Highlightsपाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या की राजधानी नैरोबी में गोली मारकर हत्यापत्रकार शरीफ की हत्या की जानकारी उनकी पत्नी जावेरिया सिद्दीकी ने ट्वीट करके दी पत्रकार शरीफ का शव वापस पाकिस्तान लाने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

नैरोबी:पाकिस्तान के पत्रकार और न्यूज एंकर अरशद शरीफ की केन्या की राजधानी नैरोबी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शरीफ के मारे जाने की सूचना स्वयं उनकी पत्नी जावेरिया सिद्दीकी ने ट्वीट करके दी है। अपने ट्वीट में जावेरिया सिद्दीकी ने दुखद सूचना के साथ मीडिया और जनता से अपील की है कि वो शरीफ परिवार की तस्वीरें, और अस्पताल से मृत शरीफ की अंतिम तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा न करें।

खबरों के मुताबिक शरीफ की हत्या के बाद नैरोबी की स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर किन परिस्थितियों में पत्रकार अरशद शरीफ हत्यारों के निशाने पर आये और उन्होंने अरशद को गोली मार दी।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी पत्रकार शरीफ पहले एआरवाई न्यूज से जुड़े थे और वहां से इस्तीफा देने के बाद दुबई चले गए थे। केन्या जाने से कुछ दिन पहले उन्हें लंदन में भी देखा गया था। वहीं शरीफ की हत्या के बाद पाकिस्तान ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और आज ही इस्लामाबाद हाईकोर्ट में शरीफ की हत्या के संबंध में एक याचिका दायर की गई। जिसमें दालत से शरीफ की मौत से जुड़े रहस्यों का पता लगाने के लिए एक पैनल गठित करने की मांग की गई है। 

शरीफ की हत्या के सिलसिले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले बैरिस्टर शोएब रज्जाक ने कहा कि वो हाईकोर्ट द्वारा गठिक आयोग के जरिये यह पता लगाना चाहते हैं कि आखिर शरीफ किन परिस्थितियों में वतन को छोड़कर दुबई, लंदन और केन्या गये थे। इसके साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट से मरहूम पत्रकार अरशद शरीफ के पार्थिव शरीर को वापस पाकिस्तान लाने के लिए भी आदेश जारी करने की अपील की है। 

इस मामले की सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अतहर मिनाल्लाह ने याचिकाकर्ता शोएब रज्जाक से पूछा कि फिलहाल पत्रकार अरशद शरीफ का शव कहां है। इस सवाल का जवाब देते हुए वकील रज्जाक ने चीफ जस्टिस को बताया कि उनका शव अभी केन्या की राजधानी नैरोबी में ही है। 

इसके बाद चीफ जस्टिस मिनाल्लाह ने फौरन आंतरिक और विदेश सचिवों को नोटिस जारी किया और दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों को आदेश दिया कि वो पत्रकार शरीफ के परिजनों से नैरोबी में मिले और कल तक कोर्ट में रिपोर्ट सौंपे। 

Web Title: Pakistani journalist shot dead in Kenya, petition filed in Islamabad High Court to bring home the dead body

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे