पाकिस्तानी बलों की गोलियां से तीन महिलाओं की मौत: अफगान अधिकारी

By भाषा | Updated: October 28, 2019 15:34 IST2019-10-28T15:34:47+5:302019-10-28T15:34:47+5:30

पाकिस्तान ने सीमावर्ती जिले नरी के नजदीक विवादित सीमा पर सैन्य प्रतिष्ठान बनाने की कथित तौर पर कोशिश की। मूसामेम ने कहा कि अफगान बलों और स्थानीय मिलिशिया ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ओर से गोलियां चलीं और चार नागरिक घायल हो गए।

Pakistani forces opened fire, three women dead: Afghan officials | पाकिस्तानी बलों की गोलियां से तीन महिलाओं की मौत: अफगान अधिकारी

सोमवार को सुबह यह झड़प फिर से शुरू हो गई लेकिन अभी के हालात के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Highlights पाकिस्तानी बलों ने सीमा पार मोर्टार के गोले और रॉकेट दागेकुनार प्रांत में तीन महिलाओं की मौत हो गई।

अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी बलों ने रविवार को सीमा पार मोर्टार के गोले और रॉकेट दागे जिससे कुनार प्रांत में तीन महिलाओं की मौत हो गई। सोमवार को सुबह यह झड़पें फिर से शुरू हो गईं।

प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल गली मूसामेम ने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तानी बलों के बीच रविवार को गोलीबारी हुई।

इससे पहले पाकिस्तान ने सीमावर्ती जिले नरी के नजदीक विवादित सीमा पर सैन्य प्रतिष्ठान बनाने की कथित तौर पर कोशिश की। मूसामेम ने कहा कि अफगान बलों और स्थानीय मिलिशिया ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ओर से गोलियां चलीं और चार नागरिक घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह यह झड़प फिर से शुरू हो गई लेकिन अभी के हालात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्षेत्र दुर्गम है और वहां संपर्क मुश्किल है। पाकिस्तान की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Web Title: Pakistani forces opened fire, three women dead: Afghan officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे