पाकिस्तानी राजनयिक ने नेपाल सेना के प्रमुख से मुलाकात की
By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:42 IST2021-09-29T22:42:49+5:302021-09-29T22:42:49+5:30

पाकिस्तानी राजनयिक ने नेपाल सेना के प्रमुख से मुलाकात की
काठमांडू, 29 सितंबर (भाष) नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के एक वरिष्ठ राजनयिक ने बुधवार को नेपाल के सेना प्रमुख प्रभुराम शर्मा से मुलाकात की और द्विपक्षीय तथा आपसी सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।
काठमांडू में पाकिस्तान के उप राजदूत अदनान जावेद खान ने शर्मा के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।
नेपाली सेना मुख्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तानी राजनयिक और सेना प्रमुख के बीच हुई बैठक में द्विपक्षीय हितों के मुद्दों और आपसी सहयोग पर विमर्श किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।