यूक्रेन में 'मुश्किल हालात' से बचाने के लिए पाकिस्तानी नागरिक ने पीएम मोदी को बोला धन्यवाद, सामने आया वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: March 9, 2022 10:54 IST2022-03-09T10:50:47+5:302022-03-09T10:54:50+5:30

सामने आये वीडियो में पाकिस्तान की अस्मा शफीक ने कीव में 'मुश्किल हालात' से बाहर निकालने के लिए भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। वीडियो में अस्मा शफीक कहती हैं, मैं कीव स्थित भारतीय दूतावास की आभारी हूं।

Pakistani citizen thanked PM Modi for saving him from difficult situation in Ukraine video surfaced | यूक्रेन में 'मुश्किल हालात' से बचाने के लिए पाकिस्तानी नागरिक ने पीएम मोदी को बोला धन्यवाद, सामने आया वीडियो

यूक्रेन में 'मुश्किल हालात' से बचाने के लिए पाकिस्तानी नागरिक ने पीएम मोदी को बोला धन्यवाद, सामने आया वीडियो

Highlights पाकिस्तान की अस्मा शफीक ने कीव में 'मुश्किल हालात' से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दियाशफीक ने भारतीय दूतावास का भी आभार जताया जिन्होंने उनकी कीव में मदद की

कीवः रूसी हमले के बाद यूक्रेन के हालाता अच्छे नहीं है। युद्धग्रस्त देश में कई देशों के नागरिक तुरंत वहां से निकल जाना चाहते हैं। भारत सरकार ने भी तत्परता दिखाते हुए अपने हजारों नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाल चुकी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की भारत की मदद से यूक्रेन से बाहर निकालने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सामने आये वीडियो में पाकिस्तान की अस्मा शफीक ने कीव में 'मुश्किल हालात' से बाहर निकालने के लिए भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। वीडियो में अस्मा शफीक कहती हैं, मैं कीव स्थित भारतीय दूतावास की आभारी हूं। उनकी मदद से ही मैं यहां हूं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों से हमें बाहर निकाला। हमारी मदद करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद। आशा हैं हम जल्द ही घर होंगे। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने उनका रेस्क्यू किया और अब वह यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए पश्चिमी यूक्रेन जा रही हैं।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया है और ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान के तहत उड़ानों से उन्हें भारत वापस लाया जायेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सूमी से बाहर निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलतावा ले जाया जा रहा है, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे। पोलतावा सूमी से लगभग 175 किलोमीटर की दूरी पर है।

बागची ने ट्वीट किया, ‘‘यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया है। वे अभी पोलतावा शहर के लिए रास्ते में हैं जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिये ट्रेनों में सवार होंगे।’’ उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत उड़ानों से उन्हें भारत वापस लाया जायेगा। बागची ने हालांकि इस बात का उल्लेख नहीं किया कि छात्रों को किस सीमा चौकी के जरिये और कब यूक्रेन से बाहर निकाला जायेगा ताकि वे भारत वापसी के लिये उड़ान में सवार हो सकें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया जिसमें भारतीय छात्रों को खड़ी बसों के पास जलपान करते देखा जा सकता है।

 

Web Title: Pakistani citizen thanked PM Modi for saving him from difficult situation in Ukraine video surfaced

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे