तारिक फतेह की हत्या की बनाई जा रही है योजना! लेखक ने बताया मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी

By शिवेंद्र राय | Published: February 22, 2023 12:58 PM2023-02-22T12:58:29+5:302023-02-22T13:00:27+5:30

अक्सर इस्लामिक कट्टरपंथियों की आलोचना के कारण सुर्खियों में रहने वाले तारिक फतेह ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करके लिखा है कि उनका 'सर तन से जुदा' करने की योजना बनाई जा रही है।

Pakistani-Canadian writer Tariq Fateh receives threat to behead | तारिक फतेह की हत्या की बनाई जा रही है योजना! लेखक ने बताया मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह

Highlightsतारिक फतेह को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकीइस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ बयानों के लिए जाने जाते हैं तारिक फतेहपाकिस्तान की आलोचना के कारण भी चर्चा में रहते हैं

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह ने ट्वीट करके बताया है कि सोशल मीडिया पर एक समूह उनकी हत्या की योजना बना रहा है। अक्सर इस्लामिक कट्टरपंथियों  की आलोचना के कारण सुर्खियों में रहने वाले तारिक फतेह ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करके लिखा है कि उनका 'सर तन से जुदा' करने की योजना बनाई जा रही है।

तारिक फतेह ने ट्विटर पर लिखा,  "एक सज्जन ने ग्रुप बनाया है जो मेरा सिर कलम (सर तन से जुदा) करने की योजना बना रहा है।" कनाडाई लेखक ने इसके साथ ही ट्विटर सपोर्ट को टैग करके कहा है कि कुछ लोगों ने एक ग्रुप बनाया है जो मेरी हत्या की योजना बना रहा है।

बता दें कि तारिक फतेह को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।  साल 2017 में बरेली के एक मुस्लिम संगठन ने तारिक फतेह का सिर कलम करने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था।

तारिक फतेह पाकिस्तानी मूल के लेखक हैं लेकिन वह पाकिस्तान की आलोचना के कारण चर्चा में रहते हैं। कुछ महीने पहले जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ तब तारिक फतेह अपने बयान के कारण चर्चा में रहे। तारिक फतेह ने कहा था, “इमरान खान क्रिकेट खेलता रहा, शादियां करता रहा। इन्होंने अपने आदमी से खुद गोली चलवाया है। उसके पास सर है, बॉडी है, लेकिन उसको टखने में गोली लगी। वो भी तब जब वो लोहे के पीछे खड़ा था।”

पैगम्बर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी के आरोपों में निलंबित हुईं भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में भी तारिक फतेह बयान दे चुके हैं। नुपुर शर्मा को सुरक्षा देने की बात करते हुए तारिक फतेह ने कहा था, "लोग हिंदुओं के देवी-देवताओं का मजाक बना लेते हैं। उसपर कोई नहीं बोलता है, लेकिन अगर नुपुर ने कुछ बोल दिया तो उसके लिए इतना बखेड़ा बना दिया गया। इस्लामिक जेहादी नुपुर को धमकियां दे रहे हैं। पुलिस को उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।"

Web Title: Pakistani-Canadian writer Tariq Fateh receives threat to behead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे