जब्त होगी वैश्विक आतंकवादी मसूद अज़हर की जायदाद, यात्रा पर भी प्रतिबंध, पाकिस्तान सरकार ने जारी किया आदेश

By भाषा | Updated: May 3, 2019 10:31 IST2019-05-03T09:59:03+5:302019-05-03T10:31:57+5:30

बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। चीन ने तकनीकी आधार पर मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर ऐतराज को वापस ले लिया जिसके बाद यूएनएससी यह फैसला ले सका। अमेरिकी सरकार ने इसे अपनी कूटनीतिक जीत बताया है। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत सरकार की बड़ी जीत बताया है।

pakistan will siege masood azhar properties and ban on his foreign travel | जब्त होगी वैश्विक आतंकवादी मसूद अज़हर की जायदाद, यात्रा पर भी प्रतिबंध, पाकिस्तान सरकार ने जारी किया आदेश

मसूद अज़हर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। भारतीय संसद पर हमले और पुलवामा हमले की लिया उसका संगठन जिम्मेदार है।

Highlightsबुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। चीन ने कहा कि नए सबूतों की रोशनी में वो मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर सहमत हुआ है।

इस्लामाबाद, तीन मई (भाषा) पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद उसकी संपत्तियां सील करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। पाकिस्तान में रहने वाले अजहर के हथियार खरीदने-बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

जैश ने फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘‘संघ सरकार को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अजहर के खिलाफ प्रस्ताव 2368 (2017) का पूर्ण रूप से पालन होगा।’’ सरकार ने अधिकारियों को अधिसूचना के आधार पर जैश सरगना के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

चीन ने तकनीकी आधार पर मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर ऐतराज को वापस ले लिया जिसके बाद यूएनएससी यह फैसला ले सका।

अमेरिकी सरकार ने इसे अपनी कूटनीतिक जीत बताया है। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत सरकार की बड़ी जीत बताया है। 

साल 2000 में बने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले का भी मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है। 

फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने आरडीएक्स भारी गाड़ी से हमला कर दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे।

 

English summary :
Pakistan Government has ordered to seal Jaish-e-Mohammed founder Masood Azhar's properties and impose travel restrictions on him after being declared a global terrorist by the United Nations.


Web Title: pakistan will siege masood azhar properties and ban on his foreign travel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे