पाकिस्तान: आजादी की पूर्व संध्या पर बलूचिस्तान में आतंकियों के हाथों मारे गये दो पाक फौजी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 14, 2022 15:35 IST2022-08-14T15:29:55+5:302022-08-14T15:35:43+5:30

पाक सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया है कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात बलूचिस्तान के हरनाई के खोस्त इलाके में जबरदस्त हमला बोला, जिसमें पाक सेना के दो जवान मारे गये।

Pakistan: Two Pakistani soldiers killed by terrorists in Balochistan on the eve of independence | पाकिस्तान: आजादी की पूर्व संध्या पर बलूचिस्तान में आतंकियों के हाथों मारे गये दो पाक फौजी

फाइल फोटो

Highlightsआजादी की पूर्व संध्या पर पाक सुरक्षा बल को पहुंचा भारी धक्का बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में मारे गये पाकिस्तान सेना के दो जवान इस आतंकी हमले में पाक सेना का एक मेजर भी घायल हुआ है

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अफगान सीमा से सटे बलूचिस्तान में हुआ आतंकी हमले में पाकिस्तान सेना के दो जवान मारे गये हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए सेना के मीडिया मामलों के विंग ने रविवार को कहा कि बलूचिस्तान के हरनाई में पाक सेना के दो जवानों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई है।

पाक सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी किये गये एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात हरनाई के खोस्त इलाके में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर जबरदस्त हमला बोला, जिसे सैनिकों ने नाकाम कर दिया लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से हुआ फायरिंग में दो जवान भी मारे गये हैं।

आईएसपीआर के बयान में कहा गया है, "आतंकियों ने कैंप पर हमला किया लेकिन जैसे ही सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला वो भागने लगे। इसी क्रम में सेना के जवानों ने भाग रहे आतंकवादियों का पास के पहाड़ों तक पीछा किया। जिस दौरान दोनों ओर से भारी गोलाबारी हुई और परिणामस्वरूप नायक आतिफ और सिपाही कय्यूम की मौत हो गई।"

इसके साथ ही आईएसपीआर के बयान में यह भी कहा गया है कि इस भयंकर लड़ाई में दोनों पक्षों के बीच कई सौ राउड की फायरिंग हुई और इस लड़ाई में सेना के एक मेजर उमर भी घायल हो गए, वहीं हमला करने वाले आतंकवादियों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ।

हमले के बाद पाक सेना के मीडिया विंग ने कहा, "आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा बल के जवानों ने बलूचिस्तान की शांति, स्थिरता और प्रगति को बाधित करने के प्रयासों को विफल कर दिया है।"

इस घटना के इतर शनिवार को ही लोअर दीर ​​में आतंकियों द्वारा बिछाये गये एक आईईडी विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। इसी तरह बीते नौ अगस्त को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सैन्य काफिले पर हुए हमले में चार जवान मारे गये थे।

Web Title: Pakistan: Two Pakistani soldiers killed by terrorists in Balochistan on the eve of independence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे