पाकिस्तान को चीन कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक उपलब्ध कराएगा

By भाषा | Updated: January 21, 2021 20:03 IST2021-01-21T20:03:02+5:302021-01-21T20:03:02+5:30

Pakistan to provide five million doses of anti-Kovid-19 vaccine to China | पाकिस्तान को चीन कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक उपलब्ध कराएगा

पाकिस्तान को चीन कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक उपलब्ध कराएगा

इस्लामाबाद, 21 जनवरी चीन 31 जनवरी तक पाकिस्तान को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक उपलब्ध कराएगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर बात करने के बाद एक वीडियो संदेश में कहा कि बीजिंग ने इस्लामाबाद से टीके लेने के लिए विमान भेजने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश को खुशखबरी देना चाहता हूं कि चीन ने पाकिस्तान को 31 जनवरी तक पांच लाख खुराक तत्काल उपलब्ध कराने का वायदा किया है।’’

कुरैशी ने कहा, ‘‘उन्होंने (चीन) कहा है कि आप अपना विमान भेज सकते हो और तत्काल यह दवा प्राप्त कर सकते हो।’’

उन्होंने कहा कि टीकों की पहली खुराक नि:शुल्क मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan to provide five million doses of anti-Kovid-19 vaccine to China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे