विदेश में रह रहे सेना के आलोचकों को धमकी दे रहा है पाकिस्तान : रिपोर्ट
By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:45 IST2021-08-10T21:45:26+5:302021-08-10T21:45:26+5:30

विदेश में रह रहे सेना के आलोचकों को धमकी दे रहा है पाकिस्तान : रिपोर्ट
इस्लामाबाद, 10 अगस्त ब्रिटेन के एक अग्रणी अखबार ने कहा है कि पाकिस्तान विदेश में रह रहे सेना के आलोचकों को धमकी दे रहा है कि उनकी जान खतरे में है। वहीं, इस्लामाबाद ने इस खबर को खारिज किया है।
द गार्डियन में प्रकाशित खबर में शनिवार को कहा गया कि लंदन में रह रहे पाकिस्तानी सेना के आलोचकों धमकी दी जा रही है कि उनकी ‘‘जान खतरे में’’ है।
खबर में कहा गया है कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने निर्वासित पाकिस्तानियों को आगाह किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा सकता है।
वहीं, इस खबर पर पाकिस्तान के विदेश विभाग ने मंगलवार को कहा कि अखबार में छपी खबर सत्य नहीं है और किसी भी व्यक्ति को धमकी नहीं दी जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।