पाकिस्तान: कोर्ट के फैसले से पहले इमरान खान का बड़ा बयान, कहा- फैसला जो भी हो कबूल होगा
By रुस्तम राणा | Updated: April 7, 2022 20:54 IST2022-04-07T20:13:09+5:302022-04-07T20:54:50+5:30
गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को झटका देते हुए खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान डिप्टी स्पीकर द्वारा दिए गए फैसले को गलत बताया है।

पाकिस्तान: कोर्ट के फैसले से पहले इमरान खान का बड़ा बयान, कहा- फैसला जो भी हो कबूल होगा
इस्लामाबाद:इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले पर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के ठीक फैसले से पहले अपनी लीगल टीम के साथ बैठक की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि फैसला जो भी आए उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) उसे स्वीकार करेगी। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को झटका देते हुए खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान डिप्टी स्पीकर द्वारा दिए गए फैसले को गलत बताया है।
सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने इमरान को दिया झटका
सुनवाई के दौरान पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कहा कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी का फैसला, जिसने पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, गलत था। वहीं चुनाव आयोग ने गुरुवार को कोर्ट में यह दलील दी है कि उसके द्वारा तत्काल चुनाव को कराना संभव नहीं है। मामले में सुनवाई सोमवार से हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर इस समय कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
PM Imran Khan has held an important meeting with his legal team ahead of the Supreme Court verdict today and said that Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) will accept the verdict whatever it would be, reports Pakistan's ARY News citing sources
— ANI (@ANI) April 7, 2022
इमरान सरकार की सिफारिश से भंग की गई नेशनल असेंबली
मालूम हो कि बीते 3 अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन इमरान खान सरकार ने इसे विदेशी साजिश बताते हुए असेंबली को भंग करने की सिफारिश की और स्पीकर ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था। 90 दिनों के भीतर दोबारा आम चुनाव कराने को कहा था।
अविश्वास प्रस्ताव को इमरान ने बताया अमेरिका की साजिश
इमरान खान लगातार अविश्वास प्रस्ताव को अमेरिका की साजिश बताते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि नेशनल असेंबली के सदस्यों को खरीदने के लिए अमेरिका ने पैसे भेजे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर सत्ता में शाहबाज शरीफ आते हैं तो वह अमेरिका की कटपुतली होंगे।