अगर भारत कश्मीर की पुरानी स्थिति बहाल करे तो पाकिस्तान वार्ता को तैयार : इमरान खान
By भाषा | Updated: May 30, 2021 20:42 IST2021-05-30T20:42:22+5:302021-05-30T20:42:22+5:30

अगर भारत कश्मीर की पुरानी स्थिति बहाल करे तो पाकिस्तान वार्ता को तैयार : इमरान खान
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 30 मई पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि अगर भारत जम्मू-कश्मीर की पांच अगस्त, 2019 से पहले वाली स्थिति बहाल करे तो उनका देश नयी दिल्ली से वार्ता को तैयार है।
भारत ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।
इमरान खान ने लोगों के साथ सवाल-जवाब सत्र में कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान (कश्मीर का पुराना दर्जा बहाल किए बिना)भारत के साथ रिश्तों को फिर से बहाल करता है, तो यह कश्मीरियों से मुंह मोड़ने जैसा होगा।’’
उन्होंने कहा कि अगर भारत पांच अगस्त के कदम को वापस लेता है तो ‘‘हम निश्चित तौर पर बात कर सकते हैं।’’
हालांकि, भारत कई मौकों पर स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और देश अपनी समस्याओं को खुद सुलझाने में सक्षम है।
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि उसकी इच्छा पड़ोसी देश से आतंकवाद, शत्रुता और हिंसा से मुक्त महौल में सामान्य रिश्ते रखने की है।
भारत ने कहा है कि यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह आतंकवाद और विद्वेष मुक्त महौल बनाए।
इस सत्र में खान ने महंगाई सहित घरेलू मुद्दों से जुड़े कई सवालों के भी जवाब दिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।