पाकिस्तान: इमरान समर्थक महिलाओं के साथ जेल में बलात्कार का मुद्दा गरमाया, जानिए पूरी मामला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 29, 2023 14:35 IST2023-05-29T14:33:39+5:302023-05-29T14:35:08+5:30

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बीते 9 मई को पूरा पाकिस्तान जल उठा था। पीटीआई कार्यकर्ताओं और इमरान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था। प्रदर्शनकारियों में बड़े पैमाने पर महिलाएं भी शामिल थीं जिन्हें हिरासत में लिया गया था। इमरान खान ने हिरासत में रखी गई इन्हीं महिलाओं के साथ जेलों में यौन दुर्व्यवहार और बलात्कार के आरोप लगाए हैं।

Pakistan Rape issue with Imran's supporters in jail heats up know the whole matter | पाकिस्तान: इमरान समर्थक महिलाओं के साथ जेल में बलात्कार का मुद्दा गरमाया, जानिए पूरी मामला

प्रदर्शनकारियों में बड़े पैमाने पर महिलाएं भी शामिल थीं

Highlightsशहबाज शरीफ सरकार पर इमरान खान ने गंभीर आरोप लगाए पीटीआई की महिला कार्यकर्ताओं के साथ जेल में बलात्कार का आरोपशीर्ष न्यायपालिका से इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह भी किया

नई दिल्ली: राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार पर  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इमरान का आरोप है कि  9 मई के दंगों के बाद गिरफ्तार की गई पीटीआई की महिला कार्यकर्ताओं के साथ जेल में बलात्कार किया गया है।  इमरान खान ने देश की शीर्ष न्यायपालिका से इस मामले पर  स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह भी किया है।

दरअसल इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बीते 9 मई को पूरा पाकिस्तान जल उठा था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और इमरान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था। यहां तक कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर भी हमले किए गए। प्रदर्शनकारियों में बड़े पैमाने पर महिलाएं भी शामिल थीं। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब भी सैकड़ों महिलाओं सहित लोग हिरासत में हैं।

इमरान खान ने हिरासत में रखी गई इन्हीं महिलाओं के साथ जेलों में यौन दुर्व्यवहार और बलात्कार के आरोप लगाए हैं। ये मुद्दा अब पाकिस्तान में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इस पूरे मामले को हवा तब मिली जब पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने जल्दबाजी में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। उसमें सनाउल्लाह ने दावा किया कि पीटीआई के कार्यकर्ता फर्जी मुठभेड़ों और अपने कार्यकर्ताओं से बलात्कार के मामले उछालने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत को इंटरसेप्ट किया (खुफिया ढंग से सुना)। उससे यह बात मालूम हुई है।

राना सनाउल्लाह के इस बयान के बाद इमरान खान और आक्रामक हो गए और कहा,  "सनाउल्लाह की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अब मेरे मन में कोई संदेह नहीं बचा है कि पीटीआई की महिला कार्यकर्ताओं के साथ जेलों में कैसा सलूक किया जा रहा है। हमें उनके साथ बलात्कार होने की खबरें भी मिली हैं।"

इमरान खान ने कहा कि सनाउल्लाह के बयान का अर्थ यह है कि या तो ये लोग डरे हुए हैं कि रिहा होने पर ये महिलाएं वो सारी कहानियां दुनिया को बता देंगी, जो उनके साथ हुआ है और इसलिए वे पहले से माहौल बना रहे हैं। वह एक कहानी तैयार कर रहे हैं, जिससे पीटीआई के कार्यकर्ताओं को ही षड्यंत्रकारी बताया जा सके।

Web Title: Pakistan Rape issue with Imran's supporters in jail heats up know the whole matter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे