पाकिस्तान: पीटीवी के पत्रकार ने किया इजराइल का दौरा, शहबाज शरीफ सरकार ने नौकरी से निकाला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 31, 2022 06:43 PM2022-05-31T18:43:21+5:302022-05-31T18:49:06+5:30

पाकिस्तान ने इजराइल का दौरा करने वाले पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) के एक एंकर को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने कहा कि उसके यहां से कोई भी इजराइल का दौरा नहीं करता है और पाकिस्तान की विदेश नीति में इजरायल को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Pakistan: PTV journalist visited Israel, Shahbaz Sharif government fired | पाकिस्तान: पीटीवी के पत्रकार ने किया इजराइल का दौरा, शहबाज शरीफ सरकार ने नौकरी से निकाला

पाकिस्तान: पीटीवी के पत्रकार ने किया इजराइल का दौरा, शहबाज शरीफ सरकार ने नौकरी से निकाला

Highlightsपाकिस्तान ने पीटीवी के एंकर को दी इजराइल दौरा की सजा, किया नौकरी से बर्खास्त पाक सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि हमाारी इजराइल पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ हैपाकिस्तान फिलिस्तीनी मुद्दे पर हमेशा इजराइल का विरोध करने के लिए सैद्धांतिक रूप से प्रतिबद्ध है

इस्लामाबाद:पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने एक पत्रकार को महज इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्योंकि उसने इजराइल का दौरा किया था।

इस मामले में जानकारी देते हुए पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने बीते सोमवार को कहा कि पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) के एक एंकर को बर्खास्त कर दिया गया है, जो इस महीने की शुरुआत में इजराइल जाने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा था।

सरकार की ओर से जारी की गई सूटना के बाद पाकिस्तान टेलीविजन ने कहा, "पीटीवी एंकर को टर्मिनेट कर दिया गया है और ऑफ एयर कर दिया गया है क्योंकि वो व्यक्तिगत हैसियत से इजराइल के दौरे पर गए थे।"

इसके साथ ही सूचना मंत्री औरंगजेब ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति में इजरायल को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है और पाकिस्तान नीति कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना के बयानों पर ही आधारित है।"

औरंगजेब ने आगे कहा कि इजराइल के प्रति वह नीति जो पाकिस्तानी आवाम को मंजूर नहीं है, उसे किसी भी कीमत पर नहीं लागू किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान फिलिस्तीनी मुद्दे पर हमेशा इजराइल का विरोध करने के लिए सैद्धांतिक रूप से प्रतिबद्ध है।

वहीं पाक विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले में सफाई देते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधिमंडल इजरायल का दौरा नहीं करता है और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों के अनुसार जनमत संग्रह के आधार पर फिलिस्तीनियों के अधिकारों का पूरा समर्थन करता है।

इसके साथ ही विदेश विभाग की ओर से कहा गया कि वह फिलिस्तीन और इजराइल के बीच स्थायी शांति चाहता है और इजराइल 1967 से पहले की सीमा को मानते हुए फिलिस्तीनी राज्य का वादा पूरा करे।

पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर कब्जा और और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा यूएनएससी के एजेंडे में लंबे समय तक चलने वाले मुद्दो में से एक हैं, जिन्हें शांतिपूर्वक हल कराने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की है।

उन्होंने कहा कि जब तक इन दोनों मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक दुनिया में स्थायी शांति का सपना कभी पूरा नहीं होगा। पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान कब्जे वाले फिलिस्तीन और भारत के कथित अवैध कब्जे वाले कश्मीर के लोगों के समर्थन में हर समय खड़ा रहेगा।

हालांकि इतना सब कुछ बोलने के बाद भी पाक सरकार ने बर्खास्त किये एंकर का नाम नहीं बताया। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने जिस पत्रकार पर इजराइल दौरे के लिए बर्खास्त किया है उनका नाम अहमद कुरैशी है, जो पाक-अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। जिसने इज़राइल का दौरा किया था।

Web Title: Pakistan: PTV journalist visited Israel, Shahbaz Sharif government fired

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे