पाकिस्तान : पोलियो कर्मियों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी की हत्या

By भाषा | Updated: August 1, 2021 19:04 IST2021-08-01T19:04:15+5:302021-08-01T19:04:15+5:30

Pakistan: Policeman protecting polio personnel killed | पाकिस्तान : पोलियो कर्मियों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी की हत्या

पाकिस्तान : पोलियो कर्मियों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी की हत्या

पेशावर, एक अगस्त उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने पोलियो कर्मियों के एक दल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक पेशावर के दाउदजई इलाके में मोटरसाइकिल पर आए कुछ बदमाशों ने सिपाही पर गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए। पोलियो कर्मियों की एक टीम के साथ ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे सिपाही पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में पोलियो स्वास्थ्य कार्यकर्ता और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारियों पर आए दिन आतंकवादियों और बदमाशों द्वारा हमले किए जाते हैं।

पिछले साल नाइजीरिया को पोलियो वायरस से मुक्त घोषित किए जाने के बाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही दुनिया में केवल दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो अभी भी मौजूद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: Policeman protecting polio personnel killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे