लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी की मां के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जताया शोक, कहा- मां को खोने से बड़ा दुख कुछ नहीं

By विनीत कुमार | Updated: December 30, 2022 13:41 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर अपनी संवेदनाएं जताई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी के लिए भी मां को खोने से बड़ा नुकसान कुछ नहीं है।

Open in App

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर दुख जताया है। शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में कहा कि मां के निधन को लेकर उनकी संवेदनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'किसी के लिए मां को खोने से बड़ा नुकसान कुछ नहीं है। मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं पीएम मोदी के साथ हैं।'

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबियत मंगलवार रात खराब हुई थी। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से बताया गया था कि उनकी हालत स्थिर है और गुरुवार को इसमें हल्का सुधार भी दिखा। हालांकि, शुक्रवार तड़के उनका निधन हो गया।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे। हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर आते, तो नियमित रूप से रायसन जाकर अपनी मां से मिलते थे।

मां की निधन की खबर के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को भी अहमदाबाद पहुंचे। अंतिम संस्कार से पहले पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके बाद पार्थिव शरीर को गांधीनगर के श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

टॅग्स :शहबाज शरीफनरेंद्र मोदीपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका