इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर दुख जताया है। शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में कहा कि मां के निधन को लेकर उनकी संवेदनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'किसी के लिए मां को खोने से बड़ा नुकसान कुछ नहीं है। मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं पीएम मोदी के साथ हैं।'
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबियत मंगलवार रात खराब हुई थी। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से बताया गया था कि उनकी हालत स्थिर है और गुरुवार को इसमें हल्का सुधार भी दिखा। हालांकि, शुक्रवार तड़के उनका निधन हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे। हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर आते, तो नियमित रूप से रायसन जाकर अपनी मां से मिलते थे।
मां की निधन की खबर के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को भी अहमदाबाद पहुंचे। अंतिम संस्कार से पहले पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके बाद पार्थिव शरीर को गांधीनगर के श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।