पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और कंबोडिया के पीएम हुन सेन कोरोना पॉजिटिव

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 15, 2022 01:23 PM2022-11-15T13:23:28+5:302022-11-15T13:31:46+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तीसरी बार संक्रमित हुए हैं। इस साल की शुरुआत में जनवरी और जून 2020 में कोविड -19 से संक्रमित हुए थे।

Pakistan PM Shehbaz AND Cambodia PM Hun Sen Corona positive for Covid-19  | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और कंबोडिया के पीएम हुन सेन कोरोना पॉजिटिव

कोविड-19 के चपेट में आने की पुष्टि की है।

Highlightsप्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है।पीएम शहबाज शरीफ के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लंदन में बीमार पड़ गए थे

लाहौरः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन में पांच दिन के प्रवास से लौटे प्रधानमंत्री शरीफ का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है।

ट्वीट में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उन्होंने डॉक्टर की सलाह के अनुसार आज कोविड-19 की जांच कराई। उन्होंने राष्ट्र और पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से पीएम शहबाज के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की।

प्रधानमंत्री तीसरी बार संक्रमित हुए हैं। इस साल की शुरुआत में जनवरी और जून 2020 में कोविड -19 से संक्रमित हुए थे। पीएम शहबाज लंदन की एक संक्षिप्त, लेकिन व्यस्त यात्रा के बाद सोमवार को पाकिस्तान वापस आ गए थे। पीएम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। प्रधानमंत्री लंदन में बीमार पड़ गए थे, इसलिए उन्होंने अपनी निजी यात्रा को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया था।

मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे थे। इससे पहले, कंबोडिया के नोम पेन्ह में आयोजित दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की थी।

कंबोडियाई नेता ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में लिखा कि वह सोमवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इंडोनेशिया के एक चिकित्सक ने भी उनके कोविड-19 के चपेट में आने की पुष्टि की है। सेन ने बताया कि वह कंबोडिया लौट रहे हैं और जी20 शिखर सम्मेलन और उसके बाद बैंकॉक में होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) समूह की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

कंबोडिया दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन का मेजबान था, जिसका समापन रविवार को हुआ था। सम्मेलन में सेन ने कई नेताओं से आमने-सामने मुलाकात की थी। बाइडन के अलावा वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग सहित कई अन्य नेताओं से मिले थे।

Web Title: Pakistan PM Shehbaz AND Cambodia PM Hun Sen Corona positive for Covid-19 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे