पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान के राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

By भाषा | Published: August 17, 2021 11:49 PM2021-08-17T23:49:58+5:302021-08-17T23:49:58+5:30

Pakistan PM meets Afghan political delegation | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान के राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान के राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति मुहम्मद यूनुस कानूनी के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बीच राजनीतिक नेताओं का यह प्रतिनिधिमंडल रविवार को बातचीत के लिए यहां पहुंचा था।प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि खान ने रेखांकित किया कि पाकिस्तान से ज्यादा कोई अन्य देश अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता का इच्छुक नहीं है।बयान में कहा गया है कि खान ने समावेशी राजनीतिक समाधान निकालने के लिए काम करने वाले सभी पक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि खान ने अफगानिस्तान में शांति स्थापना के प्रयासों के लिए पाकिस्तान के दृढ़ समर्थन का आश्वासन दिया, लेकिन यह भी कहा कि मौजूदा स्थिति में अफगान नेताओं पर स्थायी शांति, स्थिरता और विकास के रास्ते पर अफगानिस्तान का नेतृत्व करने के लिये मिलकर काम करने की बड़ी जिम्मेदारी है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अफगान समाज की बहु-जातीय प्रकृति और एक समावेशी व्यवस्था के महत्व पर जोर दिया। अफगान प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच भाईचारे के संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा भी दोहराई। प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और थलसेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan PM meets Afghan political delegation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे