पाकिस्तानः मैं कभी किसी के सामने झुकूंगा नहीं, पीएम इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, जानें बड़ी बातें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 31, 2022 21:12 IST2022-03-31T21:00:15+5:302022-03-31T21:12:25+5:30
इमरान खान ने कहा कि 8 मार्च को एक विदेशी देश से हमें मैसेज आता है जिसमें बहाना दिया जाता है कि वे पाकिस्तान पर क्यों गुस्सा हैं। और अगर इमरान खान को हटा दिया जाता है तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्र के नाम संबोधन कर रहे हैं।
इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्र के नाम संबोधन कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के लिए आज फैसले की घड़ी है। मैं भाग्यशाली हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया- प्रसिद्धि, धन, सब कुछ। मुझे आज किसी चीज की ज़रूरत नहीं है, उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।
अविश्वास प्रस्ताव से पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि देश अपने इतिहास में एक निर्णायक क्षण में पहुंच गया है। जब मैं राजनीति में आया, मेरे तीन लक्ष्य थे-न्याय, मानवता और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना। हम पाकिस्तान के लिए आमजन की बात करते हैं और विपक्ष को परिवार की चिंता है।
I'm fortunate that God gave me everything-fame, wealth, everything. I don't need anything today, he gave me everything for which I am very thankful. Pakistan is only 5 yrs older than me, I'm from the 1st generation of country to be born after independence: Pakistan PM Imran Khan pic.twitter.com/5k7dVCZbU3
— ANI (@ANI) March 31, 2022
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान मुझसे सिर्फ 5 साल बड़ा है, मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं। जब मैंने 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी, तब कहा था कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा, न अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा। अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा।
#WATCH | Islamabad: In his address to the nation, Pakistan Prime Minister Imran Khan claims that a foreign nation sent a message to them (Pakistan) that Imran Khan needs to be removed else Pakistan will suffer consequences. pic.twitter.com/aTGUh9HqSe
— ANI (@ANI) March 31, 2022
इमरान खान ने कहा कि 8 मार्च को एक विदेशी देश से हमें मैसेज आता है जिसमें बहाना दिया जाता है कि वे पाकिस्तान पर क्यों गुस्सा हैं। और अगर इमरान खान को हटा दिया जाता है तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान को मुश्किल वक़्त का सामना करना पड़ेगा।
As a child, I remember Pakistan rising to the top. South Korea had come to Pakistan to learn how did we progress, Malaysian princes used to study with me in school. Middle East used to come to our universities. I've seen all this sinking, seen my country getting insulted: Pak PM pic.twitter.com/VpS1tDOnie
— ANI (@ANI) March 31, 2022
दो प्रमुख सहयोगी दलों के पाला बदलने के बाद 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में बहुमत खोने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान और संयुक्त विपक्ष के बीच निचले सदन को भंग करने के लिए समझौते पर पिछले दरवाजे से प्रयास चल रहे हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार और संयुक्त विपक्ष के बीच पिछले दरवाजे से बातचीत चल रही है। सूत्र ने कहा, “बातचीत एक बिंदु पर केंद्रित है- संयुक्त विपक्ष खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लेगा और बदले में वह नेशनल असेंबली को नए सिरे से चुनाव के लिए भंग करेंगे।”