पाकिस्तानः मैं कभी किसी के सामने झुकूंगा नहीं, पीएम इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, जानें बड़ी बातें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 31, 2022 21:12 IST2022-03-31T21:00:15+5:302022-03-31T21:12:25+5:30

इमरान खान ने कहा कि 8 मार्च को एक विदेशी देश से हमें मैसेज आता है जिसमें बहाना दिया जाता है कि वे पाकिस्तान पर क्यों गुस्सा हैं। और अगर इमरान खान को हटा दिया जाता है तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा।

Pakistan PM Imran Khan God gave me everything-fame Pakistan only 5 yrs older than me | पाकिस्तानः मैं कभी किसी के सामने झुकूंगा नहीं, पीएम इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, जानें बड़ी बातें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्र के नाम संबोधन कर रहे हैं।

Highlightsबिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि संयुक्त विपक्ष को सुरक्षित रास्ता नहीं देना चाहिए।नेशनल असेंबली को नए सिरे से चुनाव के लिए भंग करेंगे।सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री खान के बीच बैठक की पुष्टि के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्र के नाम संबोधन कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के लिए आज फैसले की घड़ी है। मैं भाग्यशाली हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया- प्रसिद्धि, धन, सब कुछ। मुझे आज किसी चीज की ज़रूरत नहीं है, उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।

अविश्वास प्रस्ताव से पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि देश अपने इतिहास में एक निर्णायक क्षण में पहुंच गया है। जब मैं राजनीति में आया, मेरे तीन लक्ष्य थे-न्याय, मानवता और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना। हम पाकिस्तान के लिए आमजन की बात करते हैं और विपक्ष को परिवार की चिंता है।

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान मुझसे सिर्फ 5 साल बड़ा है, मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं। जब मैंने 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी, तब कहा था कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा, न अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा। अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा।

इमरान खान ने कहा कि 8 मार्च को एक विदेशी देश से हमें मैसेज आता है जिसमें बहाना दिया जाता है कि वे पाकिस्तान पर क्यों गुस्सा हैं। और अगर इमरान खान को हटा दिया जाता है तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान को मुश्किल वक़्त का सामना करना पड़ेगा।

दो प्रमुख सहयोगी दलों के पाला बदलने के बाद 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में बहुमत खोने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान और संयुक्त विपक्ष के बीच निचले सदन को भंग करने के लिए समझौते पर पिछले दरवाजे से प्रयास चल रहे हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार और संयुक्त विपक्ष के बीच पिछले दरवाजे से बातचीत चल रही है। सूत्र ने कहा, “बातचीत एक बिंदु पर केंद्रित है- संयुक्त विपक्ष खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लेगा और बदले में वह नेशनल असेंबली को नए सिरे से चुनाव के लिए भंग करेंगे।”

Web Title: Pakistan PM Imran Khan God gave me everything-fame Pakistan only 5 yrs older than me

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे