पाकिस्तान: पेशावर में शिया मस्जिद में जोरदार धमाका; कम से कम 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

By विनीत कुमार | Updated: March 4, 2022 18:05 IST2022-03-04T15:18:23+5:302022-03-04T18:05:14+5:30

पाकिस्तान के पेशावर में किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित एक शिया मस्जिद में धमाका हुआ है। उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।

Pakistan Peshawar mosque bomb blast many killed and mor than 30 people wounded says report | पाकिस्तान: पेशावर में शिया मस्जिद में जोरदार धमाका; कम से कम 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पेशावर में मस्जिद में धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपेशावर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में बम धमाके से कम से कम 30 की मौत।एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हुई है, 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।स्थानीय अधिकारियों के अनुसार फिलहाल धमाके की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, जांच शुरू कर दी गई है।

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हुए हैं। हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। एक बचाव अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि 10 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद सज्जाद खान ने बताया, 'हम आपात स्थिति में हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। हम धमाके की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह एक आत्मघाती हमला लग रहा था।'


पाकिस्तान के 'द डॉन' अखबार के अनुसार कैपिटन सिटी पुलिस अफसर (सीसीपीओ) एजाज अहमद ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हुई है। वहीं, लेडी रिडींग अस्पताल के मीडिया मैनेजर असिम खान के अनुसार अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया गया है।

सीसीपीओ ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने एक मस्जिद में घुसने की कोशिश की और पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले के बाद मस्जिद में धमाका हुआ।

इस बीच फिलहाल धमाके की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। एक प्रत्यक्षदर्शी शायन हैदर ने बताया कि वह मस्जिद में प्रवेश करने की तैयारी कर रहा था कि तभी एक शक्तिशाली विस्फोट ने उसे सड़क पर फेंक दिया।

उसने बताया, 'मैंने अपनी आँखें खोलीं और हर जगह धूल और शव थे।' पेशावर सीसीपीओ अकाउंट के एक ट्वीट के अनुसार, 'घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, विस्फोट के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।'

Web Title: Pakistan Peshawar mosque bomb blast many killed and mor than 30 people wounded says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे