Pakistan Nuclear Weapons: पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियारों का भंडार, अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा- 2025 तक 200 तक पहुंचेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2023 12:01 PM2023-09-15T12:01:49+5:302023-09-15T12:02:42+5:30

Pakistan Nuclear Weapons: ‘बुलेटिन ऑफ अटॉमिक साइंटिस्ट्स’ में 11 सितंबर को प्रकाशित स्तंभ ‘न्यूक्लियर नोटबुक’ में कहा गया है, ‘‘हमारा अनुमान है कि पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु हथियारों का भंडार है।

Pakistan Nuclear Weapons Pakistan stockpile 170 nuclear weapons American scientist said it will reach 200 by 2025 | Pakistan Nuclear Weapons: पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियारों का भंडार, अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा- 2025 तक 200 तक पहुंचेगा

file photo

Highlightsअमेरिका के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है।अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान जताया था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60 से 80 परमाणु हथियार होंगे।तब से कई नयी हथियार प्रणालियां तैनात और विकसित की गयी हैं।

Pakistan Nuclear Weapons:  पाकिस्तान के पास तकरीबन 170 परमाणु हथियारों का भंडार है जो मौजूदा वृद्धि दर के हिसाब से 2025 तक करीब 200 तक बढ़ सकता है। अमेरिका के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है।

‘बुलेटिन ऑफ अटॉमिक साइंटिस्ट्स’ में 11 सितंबर को प्रकाशित स्तंभ ‘न्यूक्लियर नोटबुक’ में कहा गया है, ‘‘हमारा अनुमान है कि पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु हथियारों का भंडार है। अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान जताया था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60 से 80 परमाणु हथियार होंगे लेकिन तब से कई नयी हथियार प्रणालियां तैनात और विकसित की गयी हैं।

जिससे आकलन बढ़ गया है।’’ वैज्ञानिकों ने कहा, ‘‘हमारा आकलन काफी अनिश्चितता से भरा है क्योंकि न तो पाकिस्तान और न ही अन्य देश पाकिस्तानी परमाणु शस्त्रागार के बारे में ज्यादा सूचना प्रकाशित करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि देश का भंडार मौजूदा वृद्धि दर से 2020 के बाद के वर्षों में करीब 200 तक पहुंच सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब तक भारत अपने शस्त्रागार का विस्तार नहीं करता या पारंपरिक ताकतों का निर्माण नहीं करता, तब तक यह उम्मीद करना उचित लगता है कि पाकिस्तान का परमाणु शस्त्रागार अनिश्चितकाल तक बढ़ता नहीं रहेगा बल्कि उसके मौजूदा हथियार कार्यक्रम पूरे होने के बाद यह कम होना शुरू हो सकता है।’’ 

Web Title: Pakistan Nuclear Weapons Pakistan stockpile 170 nuclear weapons American scientist said it will reach 200 by 2025

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे