पीओके में पाकिस्तानी सैनिकों को दौड़ाकर पीटा गया, जान बचाकर भागे जवान, वीडियो वायरल, देखें
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 12, 2024 12:56 IST2024-05-12T12:54:55+5:302024-05-12T12:56:08+5:30
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त झड़प हो रही है। सोशल मीडिया पर दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें आक्रोशित भीड़ पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को दौड़ाते, पीटते और पत्थर फेंकते नजर आ रही है।

(स्क्रीनशॉट)
Protest in POK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त झड़प हो रही है। दादियाल, मीरपुर और समाहनी, सेहंसा, रावलकोट, खुइरट्टा, तत्तापानी और हट्टियन बाला सहित पीओके के कई हिस्सों में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। सोशल मीडिया पर दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें आक्रोशित भीड़ पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को दौड़ाते, पीटते और पत्थर फेंकते नजर आ रही है।
POK पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर मुजाफराबाद नीलम वैली में आम पब्लिक ने पाकिस्तान फौज को पीटा कपड़े फाड़े "आजादी" के नारे लगे और तिरंगा🇮🇳 लहराया गया भारत के मिलने की तहरीर तेज हुई जय हिंद pic.twitter.com/vrqIE4AIrh
— 🇮🇳ɴʏʟᴀʜ ʙᴀʟᴏᴄʜ🇮🇱 (@NyLahBaLoch) May 12, 2024
जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएएसी) द्वारा बुलाए गए मुजफ्फराबाद में शटर-डाउन और व्हील-जाम हड़ताल के दौरान पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने और हवा में गोलियां चलाने का भी सहारा लेना पड़ा। अवामी एक्शन कमेटी ने मंगला बांध से कर मुक्त बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। रात भर की पुलिस छापेमारी के कारण हड़ताल को बढ़ावा मिला, जिसके परिणामस्वरूप कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद प्रदर्शन और भी उग्र हो गया।
दोन दिवसांपूर्वी मोदीजींनी मुलाखत दिली
— Akshay (Indo) (@BharatologyMeme) May 12, 2024
आणि त्यानंतर POK मधे आंदोलन सुरू झाले
खुप नयनरम्य दृश्य POK मधुन समोर येताय 😍
काही वर्षांपूर्वी अशक्य वाटणारी गोष्ट शक्य होणार आहे.
अखंड भारत डोळ्यादेखत दिसत आहे.
या माणसाच्या शब्दांची ताकद तरी किती🔥pic.twitter.com/TqZ3SOgCkt
सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किए जा रहे वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे पाकिस्तानी सुरक्षाबल भाग रहे हैं। भीड़ उन्हें दौड़ा रही है और जवानों को जान बचाकर भागना पड़ रहा है।
Azadi slogans in Kashmir.... Not Indian Kashmir but Pakistan Occupied Kashmir (POK). Pakistan is heading towards a civil war & it started from POK-Balochistan.
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 11, 2024
Before 2014 it was normal in Indian Kashmir, the situation has completely reversed in the past 10 years.. pic.twitter.com/NMZQHSLkWN
बता दें कि हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा लेकिन इसे बलपूर्वक अपने कब्जे में करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इसके लोग कश्मीर में विकास को देखने के बाद स्वयं इसमें शामिल होना चाहेंगे। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से जमीनी हालात बदले हैं, क्षेत्र में जिस तरह से आर्थिक प्रगति हो रही है और वहां जिस तरह से शांति लौटी है, मुझे लगता है कि पीओके के लोगों की ओर से यह मांग उठेगी कि उनका भारत के साथ विलय होना चाहिए। हमें पीओके पर अपना कब्जा करने के लिए बल का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा क्योंकि लोग ही कहेंगे कि हमें भारत में विलय करना चाहिए। ऐसी मांगें अब उठ रही हैं।
Pakistani Occupational Forces are surrendering like 1971 in front of PoK civilians.
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) May 11, 2024
Can we repost this post 1000+ times in support of civilians of Pakistan occupied Kashmir and #POK_Wants_Freedom
Let's start...Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/OAE4vF0X1t