Arvind Kejriwal Meeting AAP Mla: 'मेरी गिरफ़्तारी के बाद 'आप' ज़्यादा मज़बूत हो गई' सीएम आवास पर विधायकों की बैठक में बोले केजरीवाल

By धीरज मिश्रा | Updated: May 12, 2024 12:45 IST2024-05-12T12:39:55+5:302024-05-12T12:45:23+5:30

Arvind Kejriwal meeting AAP Mla: तिहाड़ जेल से 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत पर बाहए आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम आवास पर सभी विधायकों के साथ बैठक की।

Arvind Kejriwal meeting with the party MLAs at his residence | Arvind Kejriwal Meeting AAP Mla: 'मेरी गिरफ़्तारी के बाद 'आप' ज़्यादा मज़बूत हो गई' सीएम आवास पर विधायकों की बैठक में बोले केजरीवाल

Photo credit twitter

Highlightsसीएम आवास पर केजरीवाल ने की सभी विधायकों के साथ बैठक बैठक में बोले केजरीवाल, 21 दिनों के लिए बाहर आया हूं, दो जून को वापिस जाऊंगा वो हमारी पार्टी को तोड़ना चाहते थे, लेकिन आप सभी डटे रहे

Arvind Kejriwal meeting AAP Mla: तिहाड़ जेल से 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत पर बाहए आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम आवास पर सभी विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभा भारद्वाज, गोपाल राय सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि मुझे जेल भेजने के पीछे इनका मक़सद आप को तोड़ना और हमारी सरकार को गिराना था। इस दौरान आप के कई विधायकों और नेताओं से बीजेपी ने संपर्क भी किया, लेकिन आप लोग नहीं टूटे। आप लोगों पर पूरे देश को गर्व है।

केजरीवाल ने कहा कि भारत को उज्जवल और अच्छा भविष्य केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार के कराए कामों की चर्चा दुनियाभर में होती है। उन्होंने कहा कि जब मैं जेल में था तो मुझे इसी बात की चिंता रहती थी कि जनता को दवाएं मिलना तो बंद नहीं हो गईं। कहीं मुफ्त बिजली-पानी तो बंद नहीं हो गया, लेकिन आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया और किसी भी साज़िश को सफल नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे गिरफ़्तार करके पार्टी तोड़ना और सरकार गिराना चाहती थी लेकिन हुआ इसके विपरीत। मेरी गिरफ़्तारी के बाद पार्टी और भी ज़्यादा मज़बूत हो गई।

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जेल गए थे तो पार्टी के सभी चार बड़े नेता जेल में थे। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सभी एक साथ कैसे आए यह बड़ी बात है। अब सारी लड़ाई चुनाव पर निर्भर है।

हर राज्य में बीजेपी की सीटें घटेंगी। बीजेपी एक राज्य के बारे में बताए जहां उन्हें लगता है कि उनकी सीटों की संख्या बढ़ेगी। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बीजेपी 200 से 220 सीटे जीतेगी। 

Web Title: Arvind Kejriwal meeting with the party MLAs at his residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे