लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने दिया इस्तीफा, अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले उठाया ये कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2022 13:36 IST

तीन अप्रैल को तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के चुनाव को 16 से 22 अप्रैल के बीच टालने का फैसला करने की वजह से कासिम खान सूरी को आलोचना का सामना करना पड़ा है।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं करा सकते हैं।पाकिस्तान को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे।11 अप्रैल को खान की पार्टी के सदस्यों ने सदन से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया था। 

इस्लामाबादः पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम पूर्ववर्ती इमरान खान नीत सरकार का समर्थन करने की वजह से उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने से महज एक घंटे पहले उठाया।

 

सूरी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य हैं और नेशनल असेंबली अध्यक्ष असद कैसर के इस्तीफे के बाद सदन के कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। कैसर ने 9 अप्रैल को यह कहते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था कि वह इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं करा सकते हैं।

सूरी ने अपने इस्तीफे की प्रति ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि उनका यह कदम उनकी पार्टी और लोकतंत्र के के विचार के अनुरूप है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम पाकिस्तान की संप्रभुता और अखंडता से कभी समझौता नहीं करेंगे। हम देश हित और स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे। हम पाकिस्तान को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे।’’

जियो टीवी की खबर में कहा गया है कि सूरी के इस्तीफे के बाद उनके खिलाफ सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं रह गया है, जबकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष फैसला करेंगे कि उनके इस्तीफे को स्वीकार किया जाए या नहीं।

उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल को तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के चुनाव को 16 से 22 अप्रैल के बीच टालने का फैसला करने की वजह से सूरी को आलोचना का सामना करना पड़ा है। वहीं, शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने से ठीक पहले 11 अप्रैल को खान की पार्टी के सदस्यों ने सदन से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया था। 

टॅग्स :पाकिस्तानशहबाज शरीफइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने