इमरान खान के इस्तीफे की आशंका के बीच सामने आया फवाद चौधरी का बयान, कहा- आखिरी बॉल तक लड़ेंगे पीएम

By मनाली रस्तोगी | Published: March 30, 2022 05:13 PM2022-03-30T17:13:23+5:302022-03-30T17:18:58+5:30

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान साल 2018 में 'नया पाकिस्तान' बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे, जिससे विपक्ष को उनकी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया।

Pakistan Minister Fawad Chaudhry says PM Imran Khan will not resign | इमरान खान के इस्तीफे की आशंका के बीच सामने आया फवाद चौधरी का बयान, कहा- आखिरी बॉल तक लड़ेंगे पीएम

इमरान खान के इस्तीफे की आशंका के बीच सामने आया फवाद चौधरी का बयान, कहा- आखिरी बॉल तक लड़ेंगे पीएम

Highlightsपाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में खान को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। विपक्ष ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। चौधरी ने बुधवार को कहा कि खान अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इस मामले पर ट्वीट करते हुए फवाद चौधरी ने लिखा कि इमरान खान आखिरी गेंद तक लड़ने वाले खिलाड़ी हैं। इस्तीफा नहीं होगा। एक मैच होगा, दोस्त और दुश्मन दोनों इसे देखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान आज राष्ट्र के नाम संबोधन करने वाले हैं। 

ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि खान इस दौरान कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। गौरतलब है पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। विपक्ष ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इस प्रस्ताव के मद्देनजर रैली का आयोजन किया गया था। 

खान 2018 में 'नया पाकिस्तान' बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे, जिससे विपक्ष को उनकी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया। वहीं, मंगलवार को पाकिस्तान में अपनी कुर्सी बचाने की कोशिशों में जुटे प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसदों को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान वाले दिन इसमें अनुपस्थित रहने, या उस दिन नेशनल असेंबली के सत्र में भाग नहीं लेने की मंगलवार को सख्त हिदायत दी।   

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Pakistan Minister Fawad Chaudhry says PM Imran Khan will not resign

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे