पाकिस्तान: पेशावर की एक मस्जिद में हुए धमाके में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर हुई 32, सौ से अधिक घायल

By रुस्तम राणा | Updated: January 30, 2023 17:35 IST2023-01-30T14:45:28+5:302023-01-30T17:35:44+5:30

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह एक "आत्मघाती हमला" था। हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। विस्फोट इतना भीषण था कि धमाके में मस्जिद की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। 

Pakistan: Massive bomb blast inside a mosque in Peshawar, at least 90 people injured | पाकिस्तान: पेशावर की एक मस्जिद में हुए धमाके में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर हुई 32, सौ से अधिक घायल

पाकिस्तान: पेशावर की एक मस्जिद में हुए धमाके में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर हुई 32, सौ से अधिक घायल

Highlightsपाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में एक मस्जिद में विस्फोट हुआविस्फोट इतना भीषण था कि धमाके में मस्जिद की दीवार क्षतिग्रस्त हो गईप्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह एक "आत्मघाती हमला" था

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर में सोमवार को भीषण बम विस्फोट हुआ। धमाका दोपहर की नमाज के दौरान हुआ। इस धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है। जबकि 147 लोग घायल हुए हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह एक "आत्मघाती हमला" था। हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। विस्फोट इतना भीषण था कि धमाके में मस्जिद की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। 

रॉयटर्स ने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि सोमवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ और कम से कम 90 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि विस्फोट उस मस्जिद में हुआ जहां बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए थे।

खान ने कहा, "इमारत का एक हिस्सा ढह गया था और माना जा रहा है कि इसके नीचे कई लोग थे।" घायलों को पेशावर में लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने कहा कि उन्हें 90 घायल मिले हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विस्फोट की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे हमलावरों का "इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है"। पीएम ने कहा, "आतंकवादी उन लोगों को निशाना बनाकर डर पैदा करना चाहते हैं जो पाकिस्तान की रक्षा करने का कर्तव्य निभाते हैं।" प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा देश आतंकवाद के खतरे के खिलाफ एकजुट खड़ा है।

वहीं अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। पुलिस के मुताबिक विस्फोट उस मस्जिद में हुआ जहां बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए थे। पुलिस हाउसिंग ब्लॉक के करीब मस्जिद स्थित थी, और पुलिस के अनुसार, जब विस्फोट हुआ, तब अंदर लगभग 260 लोग थे।

Web Title: Pakistan: Massive bomb blast inside a mosque in Peshawar, at least 90 people injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे