भारत समेत दुनिया को गुमराह करने की कोशिश में पाकिस्तान, मसूद अजहर व उसका परिवार हुआ लापता

By अनुराग आनंद | Updated: February 16, 2020 10:01 IST2020-02-16T10:01:50+5:302020-02-16T10:01:50+5:30

मसूद अजहर का संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' भारत ही नहीं अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। 

Pakistan, Masood Azhar and his family go missing in an attempt to mislead the world including India | भारत समेत दुनिया को गुमराह करने की कोशिश में पाकिस्तान, मसूद अजहर व उसका परिवार हुआ लापता

मसूद अजहर (File Photo)

Highlightsमसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने को लेकर इस बार चीन ने कोई अड़ंगा नहीं लगाया था।मसूद अजहर पर भारत में कई बड़े आतंकी हमले कराने का आरोप हैं।

पाकिस्तान भारत समेत दुनिया के देशों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान की सरकार ने फाइनेंशियल टास्क फोर्स को बताया कि आतंकी मसूद अजहर व उसका परिवार लापता हो गया है।

हालांकि, खबरों में यह भी आ रहा है कि वो और उसका परिवार रावलपिंडी में है। दरअसल, मसूद अजहर का संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' भारत ही नहीं अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। 

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मसूद अजहर को पिछले साल 1 मई को वैश्विक आतंकी घोषित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने दावा किया है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 16 ग्लोबल आतंकी उनके यहां हैं. इसमें से 7 की मौत हो चुकी है।

वहीं, बाकी बचे 9 आतंकियों ने संयुक्त राष्ट्र से आर्थिक और ट्रैवल बैन को हटाने की मांग की थी। पाकिस्तान ने ये भी दावा किया है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी संगठनों के करीब साढ़े पांच हज़ार अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है।

यूएन ने मसूद अजहर का नाम ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है, इसी वजह से पाकिस्तान उसे बचाने के लिए ऐसा कर रहा है। भारत लंबे समय से मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग कर रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने को लेकर इस बार चीन ने कोई अड़ंगा नहीं लगाया था। मसूद अजहर पर भारत में कई बड़े आतंकी हमले कराने का आरोप हैं। इनमें संसद पर हमला, पुलवामा हमला और पठानकोट हमला मुख्य रूप से शामिल हैं। 

पुलवामा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद का आका मुखिया मसूद अजहर ही है।  बता दें कि मसूद का जन्म पाकिस्तान के बाहावलपुर में 1968 को हुआ था। ग्यारह भाई-बहनों में अजहर 10वें नंबर का था।  मसूद अजहर के पिता सरकारी स्कूल में हेडमास्टर थे। 

 

Web Title: Pakistan, Masood Azhar and his family go missing in an attempt to mislead the world including India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे