पाकिस्तान चुनाव रिजल्टः नेशनल एसेंबली की इस सीट को जीतने वाले पहले हिन्दू हैं महेश मलानी 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 26, 2018 10:13 PM2018-07-26T22:13:04+5:302018-07-26T22:13:04+5:30

अल्पसंख्यक समुदाय के 55 वर्षीय मलानी ने एनए -222 निर्वाचन क्षेत्र में ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरब जकाउल्ला को हराया।

Pakistan: Mahesh Malani becomes 1st Hindu to win National Assembly seat from Tharparkar in Sindh | पाकिस्तान चुनाव रिजल्टः नेशनल एसेंबली की इस सीट को जीतने वाले पहले हिन्दू हैं महेश मलानी 

पाकिस्तान चुनाव रिजल्टः नेशनल एसेंबली की इस सीट को जीतने वाले पहले हिन्दू हैं महेश मलानी 

कराची, 26 जुलाईः पाकिस्तान में नई सत्ता काबिज होने जा रही है और इस सत्ता की कमान पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के हाथ में पहुंचना लगभग तय हो गया है। उनकी पार्टी पीटीआई को करीब 122 सीटों पर जीत हासिल होने जा रही है। इधर, बुधवार को हुए आम चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के महेश कुमार मलानी दक्षिणी सिंध प्रांत में थरपरकर से नेशनल एसेंबली सीट जीतने वाले पहले हिंदू बन गए हैं। 

ये भी पढ़ें- Pakistan Election Results 2018: पीटीआई मुखिया इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना तय, भारत से सुधारना चाहते हैं रिश्ते!

अल्पसंख्यक समुदाय के 55 वर्षीय मलानी ने एनए -222 निर्वाचन क्षेत्र में ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरब जकाउल्ला को हराया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मलानी को 37,245 वोट मिले जबकि जकाउल्ला को 18323 वोट मिले। मलानी 2003-08 में आरक्षित सीट से संसद के सदस्य थे। वह पाकिस्तान के हिंदू राजस्थानी पुष्करना ब्रह्मण नेता हैं। मलानी 2013 के आम चुनाव में सिंध में प्रांतीय एसेंबली के सदस्य निर्वाचित हुए थे।

आपको बता दें, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाता है जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं। कोई पार्टी तभी अकेले दम पर सरकार बना सकती है जब उसे 172 सीटें हासिल हो जाए। मरान खान की पार्टी पीटीआई 64 सीटों पर, नवाज की पार्टी पीएमएलएन 46 सीटों और जरदारी की पार्टी पीपीपी 28 सीटों पर आगे चल रही है। 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने से पहले बोले इमरान खान- पीएम के बंगले में नहीं रहूंगा, गवर्नर बंगलों को बनाएंगे पब्लिक प्लेस

चुनाव आयोग के मुताबिक , नेशनल असेंबली की 272 जनरल सीटों के लिए 3,459 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जबकि चार प्रांतीय विधानसभाओं-पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा-की 577 जनरल सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन चुनावों में 30 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 297 सीटों में से 289 सीटों पर मिले रुझान के मुताबिक पंजाब असेंबली में पीएमएल-एन और पीटीआई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है जहां दोनों क्रमश : 133 और 118 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
(खबर इनपुट-भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Pakistan: Mahesh Malani becomes 1st Hindu to win National Assembly seat from Tharparkar in Sindh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे