इमरान खान ने घर से ऑफिस जाने के लिए खर्च किए 55 करोड़ रुपए, पूर्व खिलाड़ी ने 3 साल में यूं पानी की तरह बहाया सरकारी खजाना, जानें पूरा मामला
By आजाद खान | Published: April 21, 2022 01:22 PM2022-04-21T13:22:43+5:302022-04-21T13:27:52+5:30
वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने पीटीआई सरकार पर बिजली और प्राकृतिक गैस में भी परिपत्र ऋण बनाने का आरोप लगाया है।

इमरान खान ने घर से ऑफिस जाने के लिए खर्च किए 55 करोड़ रुपए, पूर्व खिलाड़ी ने 3 साल में यूं पानी की तरह बहाया सरकारी खजाना, जानें पूरा मामला
इस्लामाबाद:पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार के गिरने के बाद उन पर आरोप पर आरोप लग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां उन पर सरकारी खजाने के 550 मिलियन पाकिस्तानी रुपए खर्च करने का आरोप लगा है। पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी के मुताबिक, इमरान खान ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है जिसका पूरा खर्चा मिलियन में हुआ है। वे इस हेलीकॉप्टर को इस्तेमाल कर अपने घर से पीएम सचिवालय आते थे। इस नए खुलासे ने पूरे पाकिस्तान में एक नया विवाद शुरू कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
समा टीवी के मुताबिक, पाकिस्तान के नवनियुक्त वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने यह खुलासा किया है कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी खजाने से 550 मिलियन पाकिस्तानी रुपए खर्च किए है। यह पैसे इमरान खान ने अपने हेलीकॉप्टर यात्रा पर खर्च किए हैं। दरअसल, इमरान खान ने पिछले तीन साल और आठ महीने में अपने बानी गाला स्थित घर और पीएम सचिवालय के बीच करीब हर रोज हेलिकॉप्टर से यात्रा करते थे जिसके ईंधन में यह रकम खर्च हुए हैं।
हालांकि इमरान खान के इस खर्चे के बारे में उन्हें उस वक्त आलोचना भी सहना पड़ा था कि वे सरकारी खजाने को अपनी यात्रा पर खर्च कर रहे हैं। लेकिन खान के मंत्रिमंडल में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने उस समय दावा किया था कि इस यात्रा की लागत केवल 55 रुपए प्रति किलोमीटर है। नवनियुक्त वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने अपने खुलासे पर सबूत भी पेश करने की बात कही है।
इमरान खान की सरकार ने देश का बढ़ाया कर्ज-मिफ्ताह इस्माइल
पाकिस्तान के नवनियुक्त वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने यह भी कहा कि इमरान खान की सरकार ने देश पर और कर्जा चढ़ा दिया है। उनके अनुसार, पीटीआई की पिछली सरकार ने बिजली क्षेत्र में 2,500 अरब रुपए का परिपत्र ऋण और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 1,500 अरब रुपए का परिपत्र ऋण बनाया था। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए देश को आर्थिक संकट से बचने के लिए आईएमएफ कार्यक्रम को पुनर्जीवित करना होगा और इसके लिए सऊदी अरब से पैसा भी लिया जा सकता है।