पाकिस्तान में दिल दहलाने वाली घटना, बेटी ने की मर्जी के बगैर शादी तो पिता ने परिवार के 7 लोगों को जिंदा जला दिया

By विनीत कुमार | Published: October 19, 2021 01:44 PM2021-10-19T13:44:21+5:302021-10-19T13:44:21+5:30

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। शख्स ने परिवार के सात लोगों को जिंदा जला दिया।

Pakistan honour killing man burns 7 family members as daughter does love marriage | पाकिस्तान में दिल दहलाने वाली घटना, बेटी ने की मर्जी के बगैर शादी तो पिता ने परिवार के 7 लोगों को जिंदा जला दिया

पाकिस्तान में एक ही परिवार के 7 लोगों को जिंदा जलाया गया (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले का मामला।बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने एक ही परिवार के सात लोगों को जिंदा जलाया।दामाद ने कराई ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस फिलहाल आरपियों की तलाश में जुटी है।

लाहौर: पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का एक विभत्स मामला सामने आया है। एक शख्स ने बेटी की अपनी मर्जी से शादी करने पर परिवार के सात लोगों को जिंदा जला दिया। इसमें शख्स की दो बेटियां और चार पोते-पोतियां भी शामिल हैं।

ब्रिटिश अखबार इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शख्स का नाम मंजूर हुसैन है। उसने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले में एक घर में आग लगा दी, जहां उनकी बेटियां फौजिया बीबी और खुर्शीद माई अपने परिवारों के साथ रह रही थीं। 

इस घटना में बीबी, उसका नवजात बेटा, माई और उसका पति सहित इनके चार नाबालिग बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई।

दामाद ने ससुर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बीबी का पति महबूब अहमद इस आगजनी में बच गया। उसी ने ससुर मंजूर हुसैन और उसके बेटे साबिर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।

महमूद अहमद ने बताया, 'मैं काम के लिए मुल्तान में था। जब मैं लौटा और अपने घर के पास था तो मैंने आग की लपटे उठती देखी। दो लोगों मंजूर हुसैन और साबिर हुसैन को मौके से भागते देखा गया।'

स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दुल मजीद ने बताया, 'यह घटना प्रेम विवाह को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश का नतीजा है।'

पुलिस को दिए अपने बयान में महबूब अहमद ने कहा कि उसने और बीबी ने 2020 में प्रेम विवाह किया था। इससे मंजूर हुसैन नाराज था। ह्यूमन राइट्स वॉच के अनुसार पाकिस्तान में हर साल ऑनर किलिंग के लगभग 1,000 मामले दर्ज होते हैं।

वहीं, पुलिस ने ये भी कहा कि दमकलकर्मी घर से सात शवों को निकालने में सफल रहे और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि मामले की 'हर पहलू से' जांच की जाएगी।

Web Title: Pakistan honour killing man burns 7 family members as daughter does love marriage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे