पाकिस्तान में मोदी के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट, पाकिस्तान चुनाव 2018 में नरेंद्र मोदी बने हॉट टॉपिक

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 22, 2018 15:22 IST2018-07-22T14:59:26+5:302018-07-22T15:22:19+5:30

पाकिस्तान में युवाओं की पसंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुख‌िया इमरान खान से लेकर हाफिज सईद तक भारतीय पीएम मोदी के नाम की माला जप रहे हैं।

Pakistan General Election 2018: Narendra Modi, Imran Khan, Nawaz Sharif, Bilawal ali Bhutto, Hafeej Said | पाकिस्तान में मोदी के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट, पाकिस्तान चुनाव 2018 में नरेंद्र मोदी बने हॉट टॉपिक

पाकिस्तान में मोदी के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट, पाकिस्तान चुनाव 2018 में नरेंद्र मोदी बने हॉट टॉपिक

Highlightsपाकिस्तान में नरेंद्र मोदी जैसी भ्रष्टाचार रोकने वाली सरकार का सपना दिखाया जा रहा हैपाकिस्तानी चुनाव में मोदी की विदेशों में पैठ बनाने वाले पीएम की बात हो रही हैहफीज सईद लोगों को यह कह कर डरा रहा है कि दूसरी पार्टियां मोदी परस्त हैं

लाहौर, 22 जुलाईः पा‌किस्तान के आम चुनाव में तीन दिन बचे हैं। वहां की तीनों प्रमुख पार्टियां पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन),  पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और हाफिज सईद तक चुनाव में जोर-आजमाइश का कोई तरीका खाली नहीं जा रहे हैं। एक तरफ नवाज शरीफ-मरियम शरीफ का जेल जाना मोस्टर स्ट्रोक माना जा रहा है तो दूसरी ओर क्रिकेटर ये राजनेता बने इमरान खान युवाओं की पहली पसंद बने होने का दावा कर रहे हैं। इसी के बीच में बिलावल अली भुट्टो अपनी पार्टी के वफादारों और विरासत को आगे ले जाने में लगे हैं। हाफिज सईद की विचारधारा को भी कई रैलियों में भारी समर्थन मिल रहा है। लेकिन इन सभी के चुनाव प्रचार में एक जो कॉमन बात दिखाई रही है, वो हैं भाारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

अपने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, 'हमारी पार्टी सत्ता में आई तो देश से भ्रष्टाचार खत्म होगा। भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे चलता है। अगर वजीर-ए-आजम साफ-सुथरी छवि के हो तो नीचे के लोगों की हिम्मत नहीं पड़ती।' इसके आगे उन्होंने पीएम मोदी की कसीदें पढ़नी शुरू कीं। इमरान ने कहा- "अब मैं दूसरे प्राइम मिनिस्टर के ऊपर बात करता हूं। नरेंद्र मोदी के ऊपर।" इसके बाद वे थोड़ी देर के लिए चुप होते हैं। सामने बैठी सभा तालियां बजाती है। इसके बाद बाद इमरान बोलते हैं- नरेंदर मोदी ने आते ही क्या किया? उसने सत्ता में आते ही स्विटजरलैंड और बाहर के बैंकों को नोटिस भेजा ‌कि 627 हिन्दुस्तानियों के अरबों डॉलर जो वहां फंसे हैं, वह हिदुस्तान का पैसा है उन्हें वापस लाया जाए। हम उसके मुत्तलिक जो भी कहें, आदमी ईमानदार है। अगर वह दो नंबर होता है, इसके अकाउंट बाहर पड़े होते जैसे शरीफ और जरदारी खानदान के पड़े हुए हैं, तो नरेंद्र मोदी भी वही करता जो शरीफ कर रहे हैं।

यह बयान वे सालों से देते आ रहे हैं। इमरान ये लाइनें पहले भी सभाओं में दोहराते रहे हैं। आजकल भी वे अपनी सभाओं में यह बताते हैं। हालांकि बीच में वे नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गए थे। एक अन्य सभा में वे नरेंद्र मोदी को वे कश्मीर मुद्दे पर घेरते भी हैं। वे कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने विदेशों में जाकर पाकिस्तान के बारे में गलतबयानी की। कोई समस्या का हल निकालने के बजाए हिन्दुस्तान को निराश किया, पाकिस्तानी जनता को निराश किया। इमरान बार-बार नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी के बीच मधुर रिश्तों को घेरा। वे नवाज की भारत यात्रा पर उनके बेटे के आने और बिजनेसमैनों के साथ चाय पीने पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। और पीएम मोदी पर विदेश जाकर पाकिस्तान को धमकी देने का आरोप लगाते हैं। लेकिन इन दिनों फिर से उन्होंने नरेंद्र मोदी को लेकर उदासीन और उनकी तरक्की का जिक्र करने लगे हैं।

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार कश्मीर चुनावी मुद्दा नहीं, जानिए क्या कहकर वोट मांग रही हैं पार्टियां

इसके अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया बिलावल अली भुट्टो कई जनसभाओं में यह कहते सुने जा रहे हैं कि उन्हें अपने देश को ऐसा प्रधानमंत्री देना होगा जो नरेंद्र मोदी की तरह विदेशों में जाकर पाकिस्तान के पक्ष में महौल बना सके और पाकिस्तान को विश्वपटल पर मजबूती से उभार सके।

पाकिस्तान में भी राहुल-मोदी के चर्चे, मोदी को मिले वोट लेकिन राहुल ने जीता विश्वास

इसके अलावा हफीज सईद भी अपनी सभाओं में बार-बार नरेंद्र मोदी का नाम लेता है। हालांकि हफीज इसलिए नरेंद्र मोदी का नाम जप रहा है कि उसे नवाज शरीफ और दूसरी पाकिस्तानी पार्टियां, नरेंद्र मोदी से मिली हुई लगती हैं। वह पाकिस्तानी से आवाम से कहता है कि अगर आपको पाकिस्तानी चुनाव के बारे में जानकारी चाहिए हो तो नरेंद्र मोदी से पूछ लो। हफीज शरीफ समेत दूसरे नेताओं को नरेंद्र मोदी परस्त बताते हुए अपनी जनता से नरेंद्र मोदी परस्त लोगों से सत्ता बाहर निकालने की अपील करता है।

English summary :
Pakistan General Elections 2018: Indian Prime Minister Narendra Modi becomes hot topic in Pakistan Election. Pakistan Political Parties using PM Modi name to seek vote. From Imran Khan to Hafiz Saeed are using the name of PM Narendra Modi to win the Pakistan Election.


Web Title: Pakistan General Election 2018: Narendra Modi, Imran Khan, Nawaz Sharif, Bilawal ali Bhutto, Hafeej Said

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे