कुलभूषण जाधव की रिहाई पर इमरान खान के मंत्री ने दिया भारतीयों का दिल तोड़ने वाला बयान
By स्वाति सिंह | Updated: August 23, 2018 18:08 IST2018-08-23T18:08:17+5:302018-08-23T18:08:17+5:30
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले की अगले साल फरवरी में एक हफ्ते सुनवाई करेगा।

कुलभूषण जाधव की रिहाई पर इमरान खान के मंत्री ने दिया भारतीयों का दिल तोड़ने वाला बयान
इस्लामाबाद, 23 अगस्त: पकिस्तान के नव निर्वाचित विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरेशी गुरुवार ने दावा किया है कि कुलभूषण जाधव के मामले में जीत पाकिस्तान की होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास कुलभूषण जाधव के खिलाफ "ठोस सबूत" हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में उनके खिलाफ मामला जीतने की उम्मीद है।
47 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने उसी वर्ष मई में उस फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने भारत की अपील पर जाधव की फांसी पर रोक लगा दी। भारत और पाकिस्तान ने अपनी विस्तृत अर्जी और जवाब अंतरराष्ट्रीय अदालत में पेश कर दिए हैं।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले की अगले साल फरवरी में एक हफ्ते सुनवाई करेगा। जाधव (47) को पकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोपों में पिछले साल अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी।
पाकिस्तान का दावा है कि इसके सुरक्षा बलों ने जाधव को अपने बलूचिस्तान प्रांत से मार्च 2016 में गिरफ्तार किया था। उन्होंने कथित तौर पर ईरान से पाकिस्तान की सीमा के अंदर प्रवेश किया था।
वहीं, भारत ने इन आरोपों से इनकार किया है। भारत ने इस फैसले के खिलाफ पिछले साल मई में आईसीजे का रूख किया था। आईसीजे ने भारत की अपील पर अंतिम फैसला आने तक जाधव की मौत की सजा के क्रियान्वयन पर रोक लगा दिया था।
जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अगले साल फरवरी में एक हफ्ते रोजाना आधार पर सुनवाई करेगा।
पकिस्तान ने अपनी दलील में कहा है कि जाधव कोई साधारण व्यक्ति नहीं है क्योंकि उन्होंने जासूसी के इरादे से देश में प्रवेश किया और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दिया था।