पाकिस्तान: पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में भयंकर सिलेंडर ब्लास्ट, दो यात्रियों की मौत

By अंजली चौहान | Published: February 16, 2023 01:55 PM2023-02-16T13:55:00+5:302023-02-16T13:59:59+5:30

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इस बीच ट्रेन को रुकवा दिया गया था।

Pakistan Fierce cylinder blast in Jafar Express train going from Peshawar to Quetta two passengers died | पाकिस्तान: पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में भयंकर सिलेंडर ब्लास्ट, दो यात्रियों की मौत

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान में चलती ट्रेन में हुआ सिलेंडर धमाकाजाफर एक्सप्रेस में धमाके से दो लोगों की मौत हो गई पाकिस्तान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को पेशावर से क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट के कारण बड़ा हादसा हो गया। विस्फोट में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, अन्य चार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं। 

जानकारी के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब ट्रेन चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन की बोगी नंबर चार में सिलेंडर फटने के बाद विस्फोट हुआ। अचानक हुए इस हादसे के कारण ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और अन्य यात्री घबरा गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इस बीच ट्रेन को रुकवा दिया गया था। घटना के बाद पुलिस और आतंकवाद निरोधी विभाग के अधिकारी विस्फोट स्थल से सबूत इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। 

बता दें कि ये घटना पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में हुए ब्लास्ट के कुछ दिनों बाद हुई है। पेशावर में मस्जिद में विस्फोट के कारण करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिस वक्त धमाका हुआ था, उस समय लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे।

धमाका 30 जनवरी को हुआ था जो कि एक आत्मघाती हमला था। पुलिस के अनुसार, हमलावर की पहचान आतंकवादी संगठन मोअज्जम जाह अंसा के सदस्य के रूप में हुई थी। 

Web Title: Pakistan Fierce cylinder blast in Jafar Express train going from Peshawar to Quetta two passengers died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे