भारतीय मीडिया ने बॉलीवुड विलेन की तरह पेश किया, अफसोस हुआ: इमरान खान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 26, 2018 18:18 IST2018-07-26T18:06:20+5:302018-07-26T18:18:47+5:30

इमरान खान की पीटीआई नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से 119 सीटों पर आगे चल रही है जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल - एन) 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44 सीटों पर आगे चल रही है और अन्य ने 17 सीटों पर बढ़त बनाई है।

pakistan election 2018 result would be pm imran khan said indian media presented as bollywood villain | भारतीय मीडिया ने बॉलीवुड विलेन की तरह पेश किया, अफसोस हुआ: इमरान खान

Pakistan General Elections Results 2018: भारतीय मीडिया ने बॉलीवुड विलेन की तरह पेश किया, अफसोस हुआ: इमरान खान

पाकिस्तान के आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि वो आने वाले समय में भारत से रिश्ते बेहतर बनाएंगे। पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय मीडिया ने उन्हें बॉलीवुड विलेन की तरह पेश किया। भारतयी मीडिया ने इस तरह पेश किया जैसे हिंदुस्तान के लिए हर वो बुरी चीज होगी जब इमरान खान प्रधानमंत्री बना जाएंगे।  इमरान खान ने कहा, " मुझे थोड़ा अफसोस हुआ कि हिंदुस्तान की मीडिया ने मुझे किसी बॉलीवुड फिल्म के विलन की तरह। मैं वो पाकिस्तानी हूं जो हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा घूमा हूं। मैं वो पाकिस्तानी हूं जो चाहता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरें।"

पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा, "मैं वो पाकिस्तानी हूं जो मानता है कि भारतीय उपमहाद्वीप में दोनों मुल्कों की दोस्ती जरूरी है। हम दोनों मुल्कों के बीज कारोबार से हमारा रिश्ता बेहतर होगा। हमारे बीच सबसे बड़ा इशू कश्मीर है...किसी भी शहरी इलाके में फौज जाती है तो मानवाधिकार का हनन होता है...पाकिस्तान और हिंदुस्तान को टेबल पर बैठकर बात करनी चाहिए...ब्लेमगेम चलता रहा तो हल नहीं निकलेगा...वो कश्मीर के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते रहेंगे और हम बलूचिस्तान के लिए उन्हें दोष देते रहे हैं...।

Pakistan Election Results 2018: पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, इमरान खान ने कहा- गरीबों-किसानों के लिए करेंगे काम

इमरान खान ने कहा, "सबसे बेहतर होगा कि हम एक-दूसरे के बीच व्यवसाय करें। बदकिस्मती से हमारा जो प्रमुख विवाद है वो कश्मीर है। वहां मानवाधिकार का मुद्दा है। कोशिश यह होनी चाहिए कि दोनों देशों को टेबल पर बैठकर हल करें। अगर एक दूसरे पर आरोप लगाते रहेंगे तो सही नहीं है।" इमरान ने कहा, "मैं चाहूंगा कि अगर हिंदुस्तान की लीडरशिप तैयार है तो हम भी तैयार हैं। आप एक कदम बढ़ेंगे तो हम दो कदम बढ़ाएंगे। मैं पूरी कन्विक्शन से कह रहा हूं कि हम बात-चीत से हल करें।"



 

65 वर्षीय इमरान की पीटीआई नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से 119 सीटों पर आगे चल रही है जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल - एन) 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44 सीटों पर आगे चल रही है और अन्य ने 17 सीटों पर बढ़त बनाई है।

पंजाब प्रांत की 299 सीटों में, पीएमएल-एन 129 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि पीटीआई 121 सीटों पर आगे चल रही। सिंध प्रांत में पीपीपी 73 सीटों पर आगे चल रही है। खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई 60 सीटों पर आगे चल रही है। बलूचिस्तान में आवामी पार्टी आगे चल रही 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Pakistan's would be Prime Minister Imran Khan unhappy with Indian Media. Pakistan's Former Cricketer Imran Khan's, under whose captaincy Pakistan won his first world cup in 1992, Pakistan Tehreek-e-Insaf emerged as the single largest party in Pakistan general Elections Results 2018. Imran Khan said that Indian Media presented him as Bollywood movies villain.


Web Title: pakistan election 2018 result would be pm imran khan said indian media presented as bollywood villain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे