भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने बांधा इमरान खान की तारीफों का पुल, कहा- वो हमेशा से सबसे अलग था

By भाषा | Updated: July 26, 2018 18:59 IST2018-07-26T18:35:09+5:302018-07-26T18:59:47+5:30

Pakistan Election 2018 Result ex Indian Captain Praised Imran khan:पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की 272 सीटों के लिए 25 जुलाई को चुनाव हुए और 26 जुलाई को नतीजे आ रहे हैं। अभी तक रुझान के अनुसार इमरान खान की पीटीआई देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

pakistan election 2018 result ex indian captain praised imran khan said he was always different | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने बांधा इमरान खान की तारीफों का पुल, कहा- वो हमेशा से सबसे अलग था

Pakistan Election 2018 Result ex Indian Captain Praised Imran khan

मोना पार्थसारथी

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे इमरान खान को बतौर क्रिकेटर सबसे अलग बताते हुए उनके समकालीन रहे भारत के पूर्व कप्तान अंशुमान गायकवाड़ ने कहा कि इमरान को इस बात का बखूबी अहसास भी था। गायकवाड़ ने भाषा से बातचीत में कहा ,‘‘इमरान सबसे अलग था । उसका बात करने का तरीका, उसकी शख्सियत , सभी जुदा थी । उसमें और उसकी टीम के बाकी खिलाड़ियों में फर्क आसानी से पता चल जाता था ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘उसे इस बात का अहसास भी था कि वह सबसे अलग है । वह बहुत पढा लिखा और तहजीबदार था और उसे पता था कि किससे कैसे बात करनी है । वह अदब से पेश आता था । खुद को लेकर उसमें अहंकार था लेकिन हर समय और हर जगह उसे जाहिर नहीं करता था ।’’ यह पूछने पर कि क्या मैदान पर भारतीय टीम इमरान के सामने दबाव में रहती थी, उन्होंने कहा कि वह हमेशा मैच विनर रहा । 

उन्होंने कहा ,‘ वह मैच विनर था और अलग तरह का ही गेंदबाज था । उसकी शैली गैर पारम्परिक थी । सबसे बड़ी खूबी थी कि वह नयी या पुरानी गेंद से समान जज्बे के साथ गेंदबाजी कर लेता था । उसके पास रफ्तार और विविधता का अनूठा तालमेल था ।’’ 

इमरान के साथ किसी दिलचस्प वाकये के बारे में पूछने पर गायकवाड़ ने कहा ,‘‘ लाहौर में 1984 में एक टेस्ट मैच के दौरान लंच की टेबल पर हम आसपास बैठे थे । उसने मुझसे कहा कि वह कैंसर अस्पताल के लिये धन जुटाना चाहता है तो मैने उसे राय दी कि तुम्हारा इतना रूतबा और परिचय है तो ब्रिटेन में चैरिटी मैच करा लो जहां वह ससेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट भी खेलता था ।’’ 

उन्होंने कहा , ‘‘अगले सत्र में उसने ब्रिटेन में दो मैच कराये । कहने का मतलब यह है कि उससे बात करना रोचक होता था । वह कभी आपको नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करता था ।’’ 

अपने खेल के अलावा खूबसूरती के कारण भी इमरान के प्रशंसकों की बड़ी तादाद थी और गायकवाड़ का मानना है कि उस समय उसको सिर्फ एक ही व्यक्ति टक्कर दे सकता था और वह थे मंसूर अली खान पटौदी । 

उन्होंने कहा ,‘‘सिर्फ भारत या पाकिस्तान ही नहीं , हर जगह इमरान के बड़े प्रशंसक थे । इतना खूबसूरत , लंबा और उसकी शैली, हेयर स्टाइल, रन अप सभी के लोग दीवाने थे । मेरे हिसाब से नवाब पटौदी के अलावा कोई उसे टक्कर नहीं दे सकता था ।’’ 

65 वर्षीय इमरान की पीटीआई नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से 119 सीटों पर आगे चल रही है जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल - एन) 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44 सीटों पर आगे चल रही है और अन्य ने 17 सीटों पर बढ़त बनाई है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाता है जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं।पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाता है जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं।

पंजाब प्रांत की 299 सीटों में, पीएमएल-एन 129 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि पीटीआई 121 सीटों पर आगे चल रही। सिंध प्रांत में पीपीपी 73 सीटों पर आगे चल रही है। खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई 60 सीटों पर आगे चल रही है। बलूचिस्तान में आवामी पार्टी आगे चल रही।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Pakistan Election 2018 Result: Former India captain Anshuman Gaikwad,said that as the cricketer Imran leading the front of Pakistan's prime ministerial race, also he had a good sense of this thing.


Web Title: pakistan election 2018 result ex indian captain praised imran khan said he was always different

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे