पाकिस्तान की अदालत ने धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज और उनके बेटे हमजा को तलब किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2022 05:28 PM2022-07-30T17:28:57+5:302022-07-30T17:32:03+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज पर 16 अरब रूपये के धनशोधन का आरोप है। इस मामले की जांच संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) कर रही है। विशेष अदालत ने शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज पर आरोप तय करने के लिए शनिवार को दोनों को सात सितंबर के लिए तलब किया।

Pakistan court summons PM Shahbaz and his son Hamza in money laundering case | पाकिस्तान की अदालत ने धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज और उनके बेटे हमजा को तलब किया

प्रधानमंत्री शहबाज और उनके बेटे हमजा पर धनशोधन का आरोप है

Highlightsशहबाज शरीफ और उनके बेटे पर 16 अरब रूपये के धनशोधन का आरोप है7 सितंबर को आरोप तय किए जाएंगेनवंबर 2020 में धनशोधन का मामला दर्ज किया गया था

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने 16 अरब रूपये के धनशोधन मामले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज पर आरोप तय करने के लिए शनिवार को उन्हें सात सितंबर के लिए तलब किया । संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने शहबाज (70), उनके बेटों --हमजा (47) और सुलेमान (40) के विरूद्ध भ्रष्टाचार एवं धनशोधन रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नवंबर 2020 में मामला दर्ज किया था।

लाहौर की एक विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है और वह पहले ही पिता एवं पुत्र को गिरफ्तारी पूर्व जमानत दे चुकी है। शहबाज और हमजा सुनवाई के दौरान गैरहाजिर थे । उनके वकीलों ने एक महीने की छूट देने का अनुरोध किया। शहबाज के वकील अमजद परवेज ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल की तबियत ठीक नहीं है और उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी गयी है। हमजा के वकील राव औरंगजेब ने कहा कि उनके मुवक्किल को गंभीर पीठदर्द है और उन्हें आराम की जरूरत है।

एफआईए वकील फारूक बाजवा ने छूट पर आपत्ति नहीं जतायी। तब अदालत ने छूट दे दी। बाजवा ने अदालत से कहा कि एजेंसी ने प्रधानमंत्री के दूसरे बेटे सुलेमा के 19 बैंक खातों का रिकार्ड प्राप्त कर लिया है जबकि अन्य सात के रिकार्ड प्राप्त किये जाने हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने सात सितंबर तक के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। उस दिन के लिए अदालत ने शहबाज और हमजा को आरोप निर्धारण के सिलसिले में तलब किया है। अदालत को सौंपी गयी एफआईए की रिपोर्ट के मुताबिक जांच दल ने शहबाज परिवार के 28 बेनामी खातों का ‘पता ’ लगाया है जिसके माध्यम से 2008-18 के दौरान 16.3 अरब रूपये का धनशोधन किया गया।

इनपुट- एजेंसी

Web Title: Pakistan court summons PM Shahbaz and his son Hamza in money laundering case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे