पाकिस्तानः चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं पर आतंकवादी कर सकते हैं हमले, अलर्ज जारी
By भाषा | Updated: July 10, 2018 15:31 IST2018-07-10T15:31:50+5:302018-07-10T15:31:50+5:30
राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी अधिकरण (एनएसीटीए) ने कहा था कि उसने संघीय एवं प्रांतीय गृह मंत्रालयों के साथ ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों को 12 अलर्ट भेजे हैं।

पाकिस्तानः चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं पर आतंकवादी कर सकते हैं हमले, अलर्ज जारी
इस्लामाबाद, 10 जुलाई: पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी एजेंसी ने इमरान खान समेत कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को उनपर आतंकवादी हमले हो सकने को लेकर चेतावनी दी है। एजेंसी ने चेताया है कि 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के लिए प्रचार रैली के दौरान आतंकवादी इन नेताओं को निशाना बना सकते हैं।
राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी अधिकरण (एनएसीटीए) ने कहा था कि उसने संघीय एवं प्रांतीय गृह मंत्रालयों के साथ ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों को 12 अलर्ट भेजे हैं। डॉन समाचारपत्र ने एजेंसी के हवाले से कहा, 'पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन) समेत राजनीतिक पार्टियों के नेतृत्व और छह हस्तियों को चुनाव के दौरान निशाना बनाया जा सकता है।'
सीनेट की गृह मामलों की स्थायी समिति के समक्ष विवरण देते हुए एनएसीटीए के निदेशक ओबैद फारुक ने कहा, 'इन छह लोगों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान, आवामी नेशनल पार्टी के नेता असफंदयार वली और अमीर हैदर होती, कौमी वतन पार्टी के अध्यक्ष अफताब शेरपाउ, जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल नेता अक्रम खान दुर्रानी और हाफिज सइद के बेटे तलहा सइद का नाम शामिल है।'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चुनाव आयोग के सचिव बब्बर याकूब समिति को पहले ही सूचित कर चुके हैं कि 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के दौरान हिंसा होने का अंदेशा है और उन्होंने निर्देश दिया था कि ऐसे अलर्ट को गंभीरता से लिया जाए।
इस्लामाबाद पुलिस के उप महानिरीक्षक वकार अहमद चौहान ने सीनेट समिति को बताया कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के प्रमुख को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें एजेंसी के मुख्यालय पर विस्फोटकों से लदे वाहन से हमला करने की बात कही गई है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!