पाकिस्तान ने बुरी तरह प्रभावित इलाकों में दो हफ्ते के लिए शिक्षण संस्थान बंद किए

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:41 IST2021-03-15T17:41:56+5:302021-03-15T17:41:56+5:30

Pakistan closes educational institutions in badly affected areas for two weeks | पाकिस्तान ने बुरी तरह प्रभावित इलाकों में दो हफ्ते के लिए शिक्षण संस्थान बंद किए

पाकिस्तान ने बुरी तरह प्रभावित इलाकों में दो हफ्ते के लिए शिक्षण संस्थान बंद किए

इस्लामाबाद, 15 मार्च कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रहे पाकिस्तान ने बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में शिक्षण संस्थानों को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया है।

पाकिस्तान में सोमवार को संक्रमण के 2,253 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 6,07,453 हो गई। देश के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में लगातार छठे दिन आज भी 1,000 से ज्यादा नए मामले आए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने चेतावनी देते हुए लोगों से कहा है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण को हल्के में ना लें। प्रांतीय सरकार ने भी पाबंदियां लगायी हैं और कई शहरों में सख्ती बरती जा रही है।

पंजाब के फैसलाबाद, गुजरांवाला, लाहौर, गुजरात, मुल्तान, रावलपिंडी और सियालकोट में शिक्षण संस्थान सोमवार से दो सप्ताह के लिए बंद कर दिए गए हैं।

उनके अलावा इस्लामाबाद, पेशावर और मुजफ्फराबाद में भी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan closes educational institutions in badly affected areas for two weeks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे