पाकिस्तान में हिंदू डेंटल छात्रा की मौत के मामले में हिरासत में लिये गये दो सहपाठी

By भाषा | Published: September 20, 2019 06:10 AM2019-09-20T06:10:29+5:302019-09-20T06:10:29+5:30

​​​​​​​सिंध सरकार ने नागरिक समाज के सदस्यों के दबाव के बाद बुधवार को लरकाना की सत्र अदालत से छात्रा की मौत की न्यायिक जांच का अनुरोध किया था। इस बीच, हिंदुओं, नागरिक समाज के सदस्यों और राजनीतिक दलों ने भी उसकी मौत की जांच के लिए संयुक्त जांच दल बनाने की मांग की है।

Pak Police Arrest 2 Classmates Of Hindu Student Found Dead In Hostel Room | पाकिस्तान में हिंदू डेंटल छात्रा की मौत के मामले में हिरासत में लिये गये दो सहपाठी

फोटो क्रेडिट: twitter

Highlightsजियो न्यूज के अनुसार चांदनी के कमरे से कई तस्वीरें और अन्य चीजें जैसे परीक्षा प्रवेश पत्र मिली हैं। संभावित सुराग के लिए चांदनी के लैपटॉप को भी खंगाला जा रहा है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक डेंटल कॉलेज के छात्रावास में एक हिंदू छात्रा के मृत पाये जाने के बाद पुलिस ने उसके दो सहपाठियों को हिरासत में लिया है। बृहस्पतिवार को मीडिया में यह खबर आयी। लरकाना जिले में बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा निमरिता चांदनी को सोमवार को उसके मित्रों ने बिस्तर पर मृत पाया था। उसके गले में रस्सी बंधी थी।

जियो न्यूज ने खबर दी है कि पुलिस ने चांदनी के मोबाइल फोन के कॉल डाटा का छानबीन करने के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है जो उसके सहपाठी हैं। चांदनी का कमरा अंदर से बंद था। पुलिस अबतक यह तय नहीं कर पायी है कि उसने खुदकुशी की या उसकी हत्या कर दी गयी। यह लड़की घोटकी जिले की थी ।

हाल ही में उस जिले में एक हिंदू स्कूल प्राचार्य पर कथित ईशनिंदा का मामला दर्ज होने के बाद दंगा हुआ था। जियो न्यूज के अनुसार चांदनी के कमरे से कई तस्वीरें और अन्य चीजें जैसे परीक्षा प्रवेश पत्र मिली हैं। संभावित सुराग के लिए चांदनी के लैपटॉप को भी खंगाला जा रहा है।

सिंध सरकार ने नागरिक समाज के सदस्यों के दबाव के बाद बुधवार को लरकाना की सत्र अदालत से छात्रा की मौत की न्यायिक जांच का अनुरोध किया था। इस बीच, हिंदुओं, नागरिक समाज के सदस्यों और राजनीतिक दलों ने भी उसकी मौत की जांच के लिए संयुक्त जांच दल बनाने की मांग की है।

Web Title: Pak Police Arrest 2 Classmates Of Hindu Student Found Dead In Hostel Room

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे